हरिद्वार, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने रावली महदूद के लक्ष्मीनगर, महावीर विहार, नेहरू नगर कॉलोनियों की सड़कों के निर्माण का कार्य पूजन कर शुरू कराया। लगभग 53 लाख रुपए की लागत से इन सड़कों का निर्माण लाकिंग टाइल्स से किया जायेगा। कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक आदेश चौहान का धन्यवाद एवं स्वागत किया गया।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों को सख्त निर्देश है कि विकास कार्यों की गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता ना किया जाये। सरकार की विभिन्न योजनाओं से पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य प्रगति पर है। भाजपा सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। जनता को मूलभूत सुविधाओं का और भी बेहतर लाभ दिलाने का भाजपा सरकार का वायदा लगातार धरातल पर नजर आ रहा है।
भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ग्राम प्रधान प्रमोद पाल ने कहा कि विकास की दिशा में अभूतपूर्व तेजी आई है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय चौहान, ग्राम प्रधान प्रमोद पाल, विपिन चौहान, विनीत चौहान, ग्राम पंचायत सदस्य संजीव पाल, सोनू चौहान, अमित पाल, विजय पुंडीर, मुकेश शर्मा, व्यापक चौधरी, मांगेराम, सुभाष, लोकेश, जयवीर सिंह, विक्रांत कौशिक, दिनेश चौहान, गुड्डू पाल, आकाश पाल, विचित्र चौहान विनोद कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
यरूशलम में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत और कई घायल
टीएमसी नेता की धमकी पर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा का पलटवार, बोले- 'यह कायरता है'
एशिया कप : कब, किस टीम के खिलाफ भारत का मुकाबला?
आपदा प्रबंधन, कानून व्यवस्था और जनसुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए : सीएम धामी
रांची में जमीन कारोबारी की हत्या का 12 घंटे में खुलासा, मास्टरमाइंड सहित छह गिरफ्तार