मुंबई, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने Maharashtra के मुंबई एयरपोर्ट पर 7.95 किलोग्राम कोकीन के साथ दो महिला आरोपितों को गिरफ्तार किया है. बरामद की गई कोकीन की कीमत 79 करोड़ रुपये आंकी गई है . इस मामले की गहन छानबीन डीआरआई की टीम कर रही है.
डीआरआई मुंबई की संभागीय इकाई के सूत्रों ने sunday को बताया कि उनकी टीम Saturday रात को मुंबई एयरपोर्ट पर निगरानी कर रही थी. बैंकॉक से मुंबई एयरपोर्ट पर आई दो महिलाओं को शक के आधार पर रोका गया और उनके सामान की तलाशी लगी. इन दोनों ने खिलौनें के पैकेट में कोकीन छिपाया था, जिसे डीआरआई की टीम ने बरामद कर लिया और दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में डीआरआई की टीम इन दोनों महिलाओं से जुड़े अन्य तस्करों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) यादव
You may also like
भारत 32 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बना सकता है, कोई भी वॉरेन बफे हो सकता है : रामदेव अग्रवाल
पॉकेट मनी के लालच में शुरू किया` था कपड़े उतारना, लगी ऐसी लत बन गई एडल्ट स्टार, आज करोड़ों में खेलती है
10-30-40-60 मिनट की वॉक, वजन से लेकर घटाएगी डिप्रेशन भी, आज से ही करें स्टार्ट
मुख्यमंत्री धामी ने की खेल विभाग की समीक्षा, अवसंरचना और युवा प्रोत्साहन पर जोर
तमिलनाडु : करूर हादसे के बाद विजय के नीलांकरै आवास पर सुरक्षा बढ़ाई गई