जयपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . Rajasthan में निजी स्लीपर कोच बसों की आज पूर्ण हड़ताल रही. पूरे राज्य भर में बसों के पहिए थम जाने से लगभग 25 हजार यात्री अपनी यात्रा से वंचित रहे. निजी बस संचालकों की हड़ताल से Rajasthan राज्य पथ परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) भी यात्रियों को वैकल्पिक सेवा देने में Assamर्थ रहा.
बस ऑपरेटर एसोसिएशन Rajasthan के प्रदेश अध्यक्ष सत्य नारायण साहू ने बताया कि सरकार की हठधर्मिता के चलते स्लीपर कोच संचालक मजबूरी में चक्का जाम पर उतरे हैं. उन्होंने कहा कि स्लीपर कोच बसों के बंद रहने से सरकार को करीब 10 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है. इसमें डीजल पर लगने वाला वैट,टोल टैक्स से होने वाली आय (लगभग 5 प्रति किलोमीटर),तथा यात्रियों द्वारा दिए जाने वाले 5% जीएसटी का हिस्सा
तीनों ही प्रभावित हुए हैं.
साहू ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द वार्ता कर समाधान नहीं निकाला, तो यह नुकसान प्रति दिन बढ़ता जाएगा. संगठन के अनुसार, बस संचालक सरकार से स्लीपर कोच के परमिट नियमों और टैक्स ढांचे में राहत की मांग कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि सरकार संवाद करे, समस्या का समाधान निकाले, ताकि जनता को असुविधा न हो और राज्य का राजस्व भी बच सके.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

पाकिस्तान-चीन कर रहे परमाणु परीक्षण, ट्रंप का यह दावा भारत के लिए कितना चिंताजनक?

उदयपुर में ASI बनने के लिए दौड़ लगा रहा हैड कांस्टेबल गश खाकर गिरा, मौके पर ही मौत

आईसीसी विश्व कप जीतने पर क्रिकेट के शौकीन उमर अब्दुल्ला ने भारतीय टीम को दी बधाई, कहा- उन्होंने बहुत साहस के साथ खेला

लखनऊ: बेकाबू कार पेड़ से टकराई, युवक की माैत

'वही इंसान दिल तोड़े, जान निकल...', अभिषेक बजाज ने बिना नाम लिए EX वाइफ का किया जिक्र, अशनूर की नम हो गईं आखें




