चंपावत, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . नेपाल में हुए जेन-जी आंदोलन के दौरान जेल से फरार हुए एक कैदी को सशस्त्र सीमा बल की पंचम वाहिनी ने गिरफ्तार कर लिया. आज परशुराम घाट के समीप उस वक्त उसे पकड़ा गया जब कैदी रबर ट्यूब की मदद से काली नदी पार कर भारत में घुसने का प्रयास कर रहा था.
एसएसबी की विशेष ऑपरेशन टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया. पूछताछ और पहचान की पुष्टि के बाद पाया गया कि पकड़ा गया कैदी नेपाल के डढ़ेलधुरा जिले की जेल से फरार हुआ था.
एसएसबी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पंचम वाहिनी की बॉर्डर आउटपोस्ट खल्दुंगा-2 के कार्यक्षेत्र में विशेष नाका लगाया गया था. इस दौरान कैदी को गिरफ्तार कर कमांडेंट, टनकपुर एल आई ओ और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में पूछताछ की गई.
एसएसबी के कमांडेंट सुरेंद्र मोहन ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद कैदी को नेपाल की एपीएफ के हवाले कर दिया गया. नेपाल में अगस्त माह में हुए उग्र प्रदर्शनों और जेल तोड़कर भागने की घटनाओं के बाद से एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी और कड़ी कर दी है. इसी चौकसी के तहत फरार कैदी पकड़ा गया.
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like
ऐसा लगता है अब अश्विन गेंदबाजी करेंगे लेकिन... रविंद्र जडेजा का छलका दर्द, यूं किया भारतीय दिग्गज को मिस
मोटापा शरीर को बना देता है बहुत बीमार, आयु तक हो जाती है कम
नोएडा में सिंगल यूज प्लास्टिक पर सख्ती, प्राधिकरण ने चलाया विशेष अभियान
पीएम-सेतु मिशन का शुभारंभ, सम्मानित छात्रों ने योजना को बताया युवाओं के लिए मील का पत्थर
'द गेम' सीरीज में अपने किरदार के लिए पहली बार की तमिल डबिंग, शब्दों पर दिया विशेष ध्यान : श्रद्धा श्रीनाथ