पूर्णिया, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अमौर थाना क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 में शुक्रवार सुबह करीब सात बजे गैस पर चाय बनाने के दौरान गैस रिसाव होने से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि तीन परिवारों के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए. घरों में रखे सामान, कपड़े, जेवरात और नकदी कुछ भी नहीं बच सका.
अग्निपीड़ित शंकर ठाकुर ने बताया कि आग इतनी भयावह थी कि किसी को कुछ निकालने का मौका नहीं मिला. ग्रामीणों ने तत्काल आग बुझाने की कोशिश की और दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था.
आग से प्रभावित परिवारों में सुरेश ठाकुर, नरेश ठाकुर और शंकर ठाकुर शामिल हैं, तीनों रामदेव ठाकुर के पुत्र हैं. सुरेश ठाकुर ने बताया कि घर में रखी ग्लैमर मोटरसाइकिल सहित करीब दस लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई.
घटना की जानकारी अमौर थाना और अंचल प्रशासन को दी गई है. पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से सरकारी राहत एवं मुआवजे की मांग की है.
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
You may also like
जबलपुरः दीपावली की पूर्व संध्या पर माँ नर्मदा तट ग्वारीघाट में एक दीप – समृद्धि के नाम का आयोजन
औषधि नियंत्रण प्रणाली को बनाया जाएगा सुदृढ़ : राज्य मंत्री पटेल
सिवनीः त्योहारों से पहले आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई , 4250 किलो महुआ लाहन जब्त, 03 प्रकरण दर्ज
खेसारी लाल यादव का चुनावी सफर: छपरा से लड़ेंगे राजद के टिकट पर!
जबलपुरः लोकायुक्त ने हवलदार को 75 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा