रेवाड़ी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपित अमित को मंगलवार को घाघरा-कुर्ता पहने हुए गिरफ्तार किया। बुधवार को उसे निशानदेही के लिए उसी वेश में बाजार में घुमाया गया। यह कार्रवाई एक युवक की जन्मदिन पर गोली मारकर हत्या के मामले में की गई।
रेवाड़ी के आसलवास गांव निवासी अमित पर एक युवक की जन्मदिन पर गोली मारकर हत्या का आरोप है।
रेवाड़ी हेडक्वार्टर के उप पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए आरोपित महिलाओं के कपड़े पहन कर रहता था। महिला के कपड़ों में ही आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। घाघरा-कुर्ता में उसे निशानदेही के लिए बाजार में घुमाया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह एक साल से भेष बदलकर रह रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस सात आरोपिताें को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। मंगलवार को पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपित अमित को भी गिरफ्तार कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
मां ने ही उजाड़ दिया बेटी का घर दामादˈ संग हनीमून मनाकर हो गई प्रेग्नेंट तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी
ऑफिस में बैठते हैं घंटों? तो केवल स्ट्रेचिंग नहीं, रीढ़ को मजबूत करने के लिए इस योगासन का करें अभ्यास
सोने-चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट, ट्रंप और पुतिन की बैठक से तय होगा आगे का रुझान
चुनाव आयोग भाजपा की 'बी टीम' की तरह काम कर रही है: तेजस्वी यादव
ग्रुप कैप्टन आरएस सिद्धू और मनीष अरोड़ा समेत 9 सैनिकों को वीर चक्र तो 26 जवानों को मिला वायु सेना पदक