जौनपुर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । खुटहन थाना क्षेत्र के सधनपुर गांव में रविवार की रात माेहर्रम पर ताजिया दफन कर लौट रहे ट्रैक्टर सवार ताजियादार हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गए। इनमें से दाे युवकाें की माैत हाे गई है, जबकि एक व्यक्ति झुलस गया। जिसे अस्पताल में इलाज के बाद घर भेज दिया गया। जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
गांव सधनपुर निवासी ताैफीक ने बताया कि गांव से छह किलोमीटर की दूरी पर पटैला में कर्बला का मैदान है। जहां हर साल वह कर्बला में ताजिया काे दफन करते हैं। रविवार शाम चार बजे ताजिया दफन करने के बाद सभी लाेग एक ट्रैक्टर पर सवार हाेकर लाैट रहे थे। उनके हाथ में झंडे थे, रास्ते में हाइटेंशन लाइन का तार लटक रहा था। झंडा में ऊपरी हिस्से में अल्युमिनियम लगा था जाे तार में छू गया। उसमे उतरे करंट की चपेट में आकर दो ताजियादारों की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हाे गया। ताैफीक ने बताया कि मृतकाें में उसका भतीजा अल्तमस और उसका साथी कैफ था। करंट से झुलसे माेबिन काे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हाेंने बताया कि मेरा भतीजा अल्तमस चार भाइयों में सबसे बड़ा था और इंटर की पढ़ाई कर रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस माैके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई कर शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि तादियादार दूसरे रास्ते से गांव की ओर जा रहे थे। रास्ते में हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से दाे युवकाें की करंट से माैत हाे गई। उन्हाेंने बताया कि एक अन्य युवक झुलस गया था, उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा, कप्तान बने बेन स्टोक्स
फेंकने से पहले जरुर जान लें केले के छिलकों के फायदे, जानकर आप कभी नही फेकेंगे
ऑप्शन ट्रेडिंग बंद करने का समय, रिटेल ट्रेडर्स डेरिवेटिव ट्रेड में लगातार कर रहे हैं नुकसान, सेबी के आंकड़े हैरान कर देंगे
भदोही विधायक की पत्नी सीमा बेग की अग्रिम जमानत पर फैसला सुरक्षित
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक, देशविरोधी टिप्पणियां, जांच में जुटी साइबर टीम