रांची, 05 नवंबर( हि.स.). भाजपा के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम के खिलाफ कांग्रेस ने हमेशा कुचक्र रचा है. हम यह भी नहीं भूल सकते हैं कि इतिहास में कुछ समय ऐसा आया जब इस गीत को राजनीतिक कारणों से विवादों में घेरा गया. कांग्रेस ने मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए इस प्रेरणादायक राष्ट्रगीत को विवादों में रखा और मुस्लिम लीग के दबाव में इस गीत के कुछ हिस्सों को विलोपित कर दिया. यहां तक कि कांग्रेस के नेताओं ने इसपर प्रतिबंध की भी मांग की, लेकिन आज का भारत एक नया भारत है. जहां वंदे मातरम किसी धर्म, जाति या दल का नहीं बल्कि हम सबका राष्ट्र गीत है. यह गीत हर Indian की मातृभूमि के प्रति निष्ठा और कृतज्ञता का प्रतीक है.
राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर भाजपा, रांची महानगर जिला कार्यालय में होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी रांची के विधायक सीपी सिंह और महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने बुधवार को महानगर कार्यालय में प्रेस वार्ता में दी.
प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने कहा कि भारत माता की वंदना, राष्ट्रप्रेम और एकता के इस गीत को फिर से घर–घर गूंजाएंगे. वंदे मातरम एट द रेट ऑफ 150 केवल एक आयोजन नहीं, यह हमारी अस्मिता, हमारी आज़ादी और हमारे गर्व का प्रतीक है.
साथ ही महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने आगामी कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देता हुए बताया कि सात नवंबर से 26 नवंबर तक विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में संविधान दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम होंगे.
साथ ही, विभिन्न मंडलों और विधानसभा क्षेत्रों में वंदे मातरम संगीतमय सभाएं आयोजित होंगी. शैक्षणिक संस्थानों में स्कूल कॉलेजों में वंदे मातरम का सामूहिक गायन, संकल्प समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगी. अलग अलग क्षेत्रों में प्रदर्शनी भी लगाएंगे जिनमें इसके ऐतिहासिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक पहलुओं को दिखाया जाएगा.
सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वंदे मातरम 150 अभियान चलाया जाएगा. प्रतिष्ठित कलाकार, वैज्ञानिक और शिक्षाविदों के माध्यम से प्रेरणादायक लेख और रील प्रतियोगिताएं भी होंगी.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

BB 19: अशनूर ने उतारी तान्या मित्तल की नकल, इलायची पानी लेकर अमल के पीछे दौड़ीं, गलत इंग्लिश बोला, सब लोटपोट हुए

ऑस्ट्रेलिया ने चौथे T20I में टीम इंडिया को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता,ट्रैविस हेड समेत 4 खिलाड़ी बाहर

PM Modi On Infiltrators: 'एनडीए सरकार घुसपैठियों की पहचान में जुटी है…आरजेडी और कांग्रेस इन्हें बचाने में', बिहार की जनसभा में पीएम मोदी ने बोला विपक्ष पर हमला

भोपाल में कांग्रेस पर बरसे मंत्री विश्वास सारंग, कहा- हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ना कांग्रेस की आदत

IPL 2026 से पहले बिकेगी RCB, अडानी समेत इन 5 में लगी होड़, अब इस टीम से खेलते नजर आयेंगे विराट कोहली




