– जनप्रतिनिधि-अधिकारी एक ही बस में निकले निरीक्षण पर, डीआरपी लाइन से की शुरुआत, जगह-जगह रुककर ली व्यवस्थाओं की जानकारी
इंदौर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के आयोजन अनंत चतुर्दशी चल समारोह के तहत निकाले जाने वाली झांकियों की तैयारी तेजी से जारी है। झांकियों की सुरक्षा और अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अमित सिंह सहित महापौर परिषद के सदस्य और सभी विभागीय अधिकारी एक ही बस में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले और झांकी मार्ग का जायजा लिया।
निरीक्षण की शुरुआत डीआरपी लाइन से हुई। इसके बाद दल ने भंडारी ब्रिज चौराहा, श्रम शिविर, चिंकमंगलूर चौराहा, जेल रोड, नावेल्टी मार्केट, एमजी रोड, कृष्णपुरा छत्री, नंदलालपुरा रोड, जवाहर मार्ग, गुरुद्वारा चौराहा, बम्बई बाजार, कपड़ा मार्केट, सीतलामाता बाजार, खजूरी बाजार रोड़ और राजबाड़ा तक पूरे झांकी मार्ग का जायजा लिया। इस दौरान जगह-जगह रुककर तैयारियों का निरीक्षण किया गया।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर की झांकियां सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और आस्था का विराट उत्सव हैं। नगर निगम झांकियों की व्यवस्थाओं को सर्वोत्तम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जर्जर भवनों की तुरंत पहचान कर उन पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। विद्युत तारों और अनावश्यक केबल-वायर को हटाने की कार्यवाही की जाए। झांकी मार्ग पर किसी भी प्रकार की बाधा जैसे ठेले, गुमटियां, शेड आदि न रहें। आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा, एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहनों की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि अनंत चतुर्दशी के दिन नगर निगम में विशेष इमरजेंसी दल तैनात रहेगा, जो मार्ग की सफाई और अन्य आपात कार्यों के लिए हर वक्त तैयार रहेगा। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि झांकी मार्ग पर सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग और पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती होगी।
निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, राजेंद्र राठौड़, निरंजन सिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, श्री अभिषेक शर्मा (बबलू), राजेश उदावत, मनीष शर्मा, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर एवं एडीएम रोशन राय, अभय राजनगांवकर, नरेंद्र नाथ पांडे सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। एक ही बस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की इस संयुक्त यात्रा ने इंदौर की अनूठी परंपरा को और सशक्त बनाया है और ऐसी अनूठी मिसाल प्रस्तुत की गई, जहां प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर नागरिकों के उत्सव को सफल बनाने के लिए संकल्पित हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Rajasthan 4th Grade Recruitment: आरएसएमएसएसबी ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती का शेड्यूल किया जारी
उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने के बाद चारों तरफ तबाही का मंजर, सामने आई तस्वीरें, देखें
मराठा आंदोलन: आज से मनोज जरांगे की भूख हड़ताल, हजारों समर्थकों के साथ पहुंचे आजाद मैदान, आंदोलनकारियों से भरी लोकल ट्रेन
CPL 2025: Naseem Shah ने डाला बुलेट बॉल, Tim Seifert के उड़ गए तोते; देखें VIDEO
अरशद मदनी का बड़ा बयान: RSS की तारीफ में बोले- 'मोहन भागवत से डेढ़ घंटे की बात, मुसलमानों को जोड़ने की जरूरत'