बलरामपुर/सूरजपुर, 4 मई . सूरजपुर जिले में शनिवार शाम को आंधी तूफान के साथ जमकर हुई बारिश के कारण जिले में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी. कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देश पर विद्युत विभाग की टीम ने तुरंत राहत और मरम्मत कार्य शुरू किया और रातभर मेहनत कर 90 प्रतिशत बिजली आपूर्ति बीते रात 12.30 बजे तक बहाल कर दी गई.
उल्लेखनीय है कि, सुशासन तिहार के दौरान जनता की सभी समस्याओं का त्वरित निदान किया जा रहा है. इसी क्रम में जिले में आंधी तूफान के साथ हुई जमकर बारिश से कई जगह विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग की टीम ने तुरंत राहत और मरम्मत कार्य शुरू किया. सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य 33 केवी सिलफिली फीडर की मरम्मत रही, जहां 13 पिन इंसुलेटर, 1 डिस्क और टूटे तार को खेत-खलिहानों और जंगल के रास्तों से गुजरते हुए बदलकर विद्युत सप्लाई आज रविवार सुबह 4.35 बजे चालू की गई.
इसके अलावा 33 केवी. रामानुजनगर केतका टैपिंग की सप्लाई बीते शाम 6.33 बजे, सलका उमेश्वरपुर प्रेमनगर की सप्लाई शाम बीते 6.36 बजे, भटगांव लाइन की सप्लाई बीते शाम 6.31 बजे और भैयाथान ओड़गी की सप्लाई देर रात 12.04 बजे बहाल की गई. वहीं, कुछ उपकेंद्रों की सप्लाई बैकफीड से रात 10.38 बजे तक पुनः चालू कर दी गई. 33 केवी. लखनपुर फीडर में 9 पिन इंसुलेटर बदलकर रात 11.38 बजे सप्लाई बहाल की गई, जबकि 33 केवी. नयनपुर की सप्लाई शाम 6 बजे ही बैकफीड से चालू कर दी गई थी.
इस दौरान विद्युत विभाग को 11 केवी और एलटी लाइन के कुल 19 पोल क्षतिग्रस्त होने की जानकारी रात 2 बजे तक मिल चुकी थी और शेष नुकसान की जानकारी लाइन पेट्रोलिंग के बाद सामने आने की संभावना है. विभाग द्वारा इन सभी स्थानों पर भी शीघ्र सुधार कार्य कर सप्लाई बहाल करने का प्रयास जारी है.
निर्बाध विद्युत व्यवस्था को लेकर कलेक्टर द्वारा बिजली विभाग के अभियंता व अन्य संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है कि बिजली व्यवस्था की सतत मॉनिटरिंग और ट्रांसफार्मर का नियमित मेंटेनेंस किया जाए.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
One UI 7 Update Reportedly Causing Battery Drain on Samsung Galaxy Devices
IPL 2025 : रियान पराग ने निभाया 2023 का वायदा, एक ही ओवर में जड़े 5 छक्के लेकिन ...
सोना हुआ सस्ता! जानें 2025 में क्या होगा इसका भविष्य
दुनिया की सबसे महंगी गाय: 40 करोड़ रुपये में बिकी नेल्लोर नस्ल
अब गैस सिलेंडर की समस्या हुई खत्म, जल्द लॉन्च होगी डबल बर्नर सोलर चूल्हा.. सूरज की रोशनी से होगी चार्ज, जानिए उसकी प्राइस 〥