शिमला, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला शिमला के अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चिट्टा (हेरोइन) और चरस बरामद की है। दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
पहला मामला चौपाल उपमंडल के थाना नेरवा क्षेत्र का है। यहां गुरूवार देर शाम गश्त के दौरान पुलिस ने देईया कैंची के पास विशाल शर्मा पुत्र रोशन लाल, निवासी गांव व डाकघर धबास, तहसील चौपाल, जिला शिमला (उम्र 27 वर्ष) से 1.44 ग्राम चिट्टा/हेरोइन और 28.31 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरा मामला शहर के थाना छोटा शिमला में दर्ज हुआ है। पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ठाकुर निवास सरघीन में दबिश देकर रविंदर कुमार, नवीन कुमार और प्रिंस ठाकुर से कुल 6.140 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की। पुलिस ने इस मामले में भी एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने शुक्रवार को बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। दोनों मामलों में जांच की जा रही है कि आरोपी यह नशा कहां से ला रहे थे और इसे किसे बेचने की योजना थी। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील भी की है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
UP: रेप पीड़िता से ही अश्लील हरकते करने लगा लगा दारोगा, रात में वीडियो कॉल पर किया उसके साथ.....फिर नहीं भरा मन तो सुबह....
IND vs ENG: टीम इंडिया का टॉप परफॉर्मर कौन? रयान टेन डोशेट ने लिया नाम, हर कोई हैरान!
सैनी समाज के लोगों ने फूंका राम सिंह सैनी का पुतला
फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम: अर्जुन एरिगैसी सेमीफाइनल में
गोयल ने युवाओं से 2047 तक विकसित भारत के निर्माता बनने का आह्वान किया