Next Story
Newszop

महिला सशक्तिकरण कर अहिल्याबाई होलकर ने समाज को दी नई दिशा : संजय सेठ

Send Push

image

image

image

रामगढ़, 27 मई . भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जन्म शताब्दी पर मंगलवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया. राधा गोविंद विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस गोष्ठी में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होलकर की विरासत आज भी प्रासंगिक है. हमें उनके आदर्शों और मूल्यों को अपनाने की आवश्यकता है. उनकी कहानी महिला सशक्तिकरण की एक प्रेरणादायक उदाहरण है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके ही प्रेरणा से भारत को न सिर्फ आत्मनिर्भर बना रहें हैं, बल्कि 18 करोड़ घर, उज्ज्वला योजना के तहत 20 करोड़ महिलाओं के रसोई में गैस चूल्हा पहुंचा है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना से आज देश की बेटियां सशक्त हो रही हैं. सैनिक स्कूल में हमारी बेटियां प्रवेश ले रही हैं और आने वाले समय में सेना के उच्चतम पद पर अवश्य पहुंचेगी.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया. उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य की तारीफ करते हुए कहा कि आज पूरा देश तिरंगा यात्रा निकालकर सेवा के जवानों का अभिनंदन कर रहा है. उन्होंने मोदी जी के 11 वर्ष के कार्यकाल को लोक माता रानी अहिल्या बाई होलकर से प्रेरित बताया.

प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम ने अहिल्याबाई होलकर के योगदान को याद किया और कहा कि हमें उनके आदर्शों को अपनाने की आवश्यकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने की. इस मौके पर राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह, प्रति कुलाधिपति डॉ रश्मि, प्रियंका कुमारी, जिला महामंत्री विजय जायसवाल, डॉ संजय प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष रंजन सिंह फ़ौजी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रणंजय कुमार, चंद्रशेखर चौधरी , रंजीत पांडेय, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, राजेन्द्र कुशवाहा, बलराम महतो, स्नेहलता चौधरी, दिनेश प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.

—————

/ अमितेश प्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now