– डिप्टी सीएम बोले, यूपी की साइकिल Bihar में बनने चली मोटर साइकिल
– परिवार डेवलपमेंट एजेंसी के मुखिया अब Bihar में बन गए प्रचारक
पटना, 01 नवम्बर (Udaipur Kiran) . समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के दरभंगा में भाजपा पर किए गए तीखे हमले के बाद Uttar Pradesh के उप Chief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अखिलेश के बयान को राजनीतिक नौटंकी करार देते हुए कहा कि जिनकी पार्टी की Bihar में जमीन नहीं है, वो भी अब चुनावी हवा में उड़ने निकले हैं.
केशव मौर्य ने तंज भरे अंदाज में लिखा- यूपी की पार्टी, Bihar में प्रचार! ना उम्मीदवार, ना जमीन, फिर भी अहंकार का यकीन! जंगलराज वालों से रिश्तेदारी, ऐसी है इनकी यारी! सीट जीरो, बनने चले हीरो! मौर्य ने आगे लिखा कि बिना चुनाव के स्टार प्रचारक बनकर घूम रहे हैं अखिलेश यादव. ये वही लोग हैं जो यूपी में जनता का भरोसा खो चुके हैं और अब Bihar की राजनीति में अपनी साइकिल पंचर लेकर उतर आए हैं.
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना वाली हालत हो गई है. यूपी की साइकिल Bihar में मोटरसाइकिल बनने चली है. लेकिन- इस बार लालटेन और साइकिल दोनों बैरंग लौटेंगी.
केशव मौर्य ने अखिलेश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग अपने राज्य में विकास नहीं कर पाए, वे अब दूसरों के राज्य में भाषण देकर लोकप्रियता पाने की कोशिश कर रहे हैं. जनता अब इनके छलावे में नहीं आने वाली. मौर्य ने कहा कि Bihar की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास रखती है और एनडीए की सरकार ही राज्य को स्थिरता, विकास और सुरक्षा दे सकती है.
उन्होंने तंज कसा और कहा कि परिवारवाद की राजनीति अब पुरानी हो चुकी है और Bihar के लोग विकासवाद के साथ हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी
You may also like

Weekend Ka Vaar LIVE: तान्या को अमल ने कहा सपेरा तो एकता ने बताया कौन है नागिन, इस घरवाले का खत्म हुआ शो में सफर

Raghuram Rajan Revelation: एच-1बी फीस बढ़ोतरी तो सिर्फ ट्रेलर, असली खतरा... रघुराम राजन ने बजाया ये कैसा अलार्म?

11 चौके और 4 छक्कों ऋषभ पंत के सामने साउथ अफ्रीका ने टेके घुटने, भारतीय टीम ने 3 विकेट से दी विश्व विजेता को शिकस्त

मुंबई में विपक्ष के 'सत्य मार्च' निकालने पर पुलिस का एक्शन, राज ठाकरे के करीबी बाला नांदगावकर के खिलाफ केस दर्ज

जबलपुर में 3 नवंबर से बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था का 'जीवन उत्कर्ष महोत्सव'





