केंद्रीय राज्य मंत्री ने स्वर्ण पदक विजेता कपिल बैंसला को किया सम्मानित
फरीदाबाद, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । पलवल जिले के ग्राम मुनीरगढ़ी निवासी और 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाले युवा निशानेबाज कपिल बैंसला को उनकी इस उपलब्धि पर सोमवार को केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सेक्टर-28 स्थित अपने कार्यालय पर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कपिल बैंसला एवं उनके दादा जी स्वामी बैंसला को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने स्वयं कपिल को मिठाई खिलाकर उनकी सफलता पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कपिल के कोच विकास डागर भी उपस्थित रहे। कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा सरकार खिलाडिय़ों को हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है। राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ट सुविधाएँ, स्कॉलरशिप और प्रोत्साहन योजनाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कपिल बैंसला जैसे खिलाड़ी इन योजनाओं का सार्थक परिणाम हैं, जिन्होंने कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर एशियाई स्तर पर देश का परचम लहराया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार खिलाडिय़ों को और भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, ताकि वे ओलंपिक और विश्व स्तर की प्रतियोगिताओं में भी भारत का नाम स्वर्ण पदकों की सूची में दर्ज करा सकें। उन्होंने जिले के युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं, क्योंकि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि जीवन में अनुशासन और आत्मविश्वास भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि कपिल बैंसला जैसे युवा ही ‘नया भारत और खेलो इंडिया’ अभियान की असली ताकत हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल जिले के लिए गौरव है बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कपिल के दादा स्वामी बैंसला की भी सराहना की, जिन्होंने बचपन से ही अपने पोते को खेलों की दिशा में प्रोत्साहित किया और उसके अंदर लक्ष्य प्राप्ति का जज्बा जगाया। मंत्री ने कहा कि परिवार, कोच और समाज का सहयोग ही किसी खिलाड़ी को विश्व पटल पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाता है। इस अवसर पर कपिल बैंसला के दादा स्वामी बैंसला, पिता सुभाष बैंसला, कोच विकास डागर, ग्राम मुनीरगढ़ी के सरपंच प्रकाश, धरम सिंह, प्रवीण पोसवाल, दया राम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
मधुर भंडारकर को कैसे आया था फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' बनाने का आइडिया?
जीएसटी में सुधार से दिवाली पर लोगों को मिलेगा खुशियों का डबल बोनस : प्रधानमंत्री मोदी
पाकिस्तान के साथ आर्थिक लाभ के लिए मैच खेलना शर्मनाक और देशहित के खिलाफ : असलम शेख
महाराजा ट्रॉफी 2025 : हुबली टाइगर्स ने शिवमोग्गा लायंस को 105 रन से रौंदा
बैंक के बाहर खड़ी रहती थीं दो महिलाएं उन्हें देखकर पति होतेˈ थे बहुत खुश जब खुला राज तो