डिमा हसाओ (असम), 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के पहाड़ी जिलों में से एक डिमा हसाओ के माहुर थाना अंतर्गत हंगरुम गांव में हुए भीषण भूस्खलन में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को माहुर और हाफलोंग के सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
यह घटना बुधवार सुबह हुई। घटना की सूचना मिलते ही माहुर थाना पुलिस की टीम और एसडीआरएफ की एक टीम के साथ मौके पर पहुंची। स्थानीय और जिला प्रशासन के अधिकारी भी तुरंत मौके पर पहुंच गये और बचाव अभियान की शुरुआत हुई। बचाव अभियान में शामिल एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान पूरा हो चुका है। घायलों को आपातकालीन उपचार के लिए माहुर और हाफलोंग के सरकारी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। अंतिम सूचना मिलने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
उल्लेखनीय है कि इस पहाड़ी जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। परिणामस्वरूप पहाड़ की मिट्टी ढह गई है। लगातार हो रही बारिश से जिला प्रशासन चिंतित है। अधिकारियों को आशंका है कि पहाड़ी जिले के अन्य इलाकों में भी भूस्खलन हो सकता है। हालांकि, प्रशासन आपदा संबंधी स्थिति पर कड़ी नज़र रखे हुए है।———–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना से उत्पादन के साथ अन्नदाताओं की आमदनी भी बढ़ेगी : पीएम मोदी
'दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी' बच्चों को स्किल्ड करने के लिए चला रही विशेष अभियान : किरेन रिजिजू
नई शिक्षा नीति केवल लोगों का भगवाकरण कर सकती है : हरीश रावत
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में उप्र और यूएनडीपी के बीच आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर ऐतिहासिक समझौता
सहकार एवं रोजगार उत्सव में शामिल होंगे 25 हजार से ज्यादा पशुपालक