नोएडा, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । नोएडा सेक्टर 58 पुलिस ने शनिवार देर रात एक मुठभेड़ के बाद तीन लाेगाें काे गिरफ्तार किया है। इनमें एक व्यक्ति के पैर में पुलिस
की गाेली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन तीनाें पर वाहन चाेरी का आराेप है। पुलिस ने इनके पास से चाेरी की एक बाइक और एक तमंचा
बरामद किया है।
एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि शनिवार की रात में सेक्टर 58 के पुलिस सेक्टर 62 के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक पर एक बदमाश संदिग्ध अवस्था में आता दिखा। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुका नहीं। इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा कर कुछ दूरी पर जाकर उसको घेर लिया गया। अपने काे घिरा देखकर युवक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमे सोहन पाल उर्फ सोनू घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने उससे पूछताछ के आधार पर एटा निवासी शुभम व निखिल काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से तमंचा व एक चोरी की बाइक बरामद की है।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी रोते हुएˈ बोला- मैं बच्चों को संभाल लूंगा जाओ तुम खुश रहो
प्रकाश आंबेडकर ने महाराष्ट्र चुनाव पर उठाए सवाल, सुप्रीम कोर्ट में 18 अगस्त को सुनवाई
2 दिन में मस्से गायब! बवासीर के इस देसी इलाजˈ ने कर दिखाया वो जो सर्जरी भी न कर पाई
हमास के बंधकों में शामिल नेपाली छात्र विपिन जोशी की मां और बहन ने की इजराइली राष्ट्रपति से मुलाकात
बर्फ समझकर मत चाटो आसमान से गिरे टुकड़े हो सकतेˈ हैं प्लेन से टपके पेशाब के गोले जानिए हवाई जहाजों की गंदगी की कहानी