बलरामपुर, 21 अप्रैल . कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने रविवार शाम को बलरामपुर ब्लाक के कोचली में ग्रामीणों से मुलाकात की. गांववालों से शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी ली. चर्चा के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने लो वोल्टेज की समस्या से हो रही परेशानी से अवगत कराया. लो वोल्टेज के कारण सिंचाई पंपों का उपयोग नहीं हो पाने तथा बैंकों का कामकाज भी प्रभावित होने की शिकायत की गई. मंत्री नेताम ने विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द लो वोल्टेज की समस्या को दूर कराएंगे.
डवरा में प्रस्तावित सब स्टेशन के कार्य को गति देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित करेंगे. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य अनीता मरकाम, जनपद सदस्य श्रीमुनि, कोचली सरपंच रानो, डोरा सरपंच प्रेमसाय, डुमरखोला सरपंच जीतन राम, उप सरपंच महेंद्र गुप्ता, अज्जू गुप्ता, अमित जायसवाल, अर्जुन, मोंटी, प्रेमलाल, महेश काशी, मुलायम, बंशी यादव, हरि नारायण गुप्ता, जतन राम, महेंद्र पोया उपस्थित रहे.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
फ्रीजर में जम गई बर्फ से परेशान? इन आसान स्टेप्स से करें सफाई और बचाएं बिजली का बिल
पुराने फोन पर स्टीकर लगाकर नया बेच रहे दुकानदार, Samsung, iPhone का ये वीडियो देख पकड़ लेंगे माथा
राजस्थान के इस जिले में चलती बस अचानक बनी आग का गोला! कुछ ही मिनटों में जलकर राख हुई 24 से ज्यादा यात्रियों वाली बस
IPL 2025: मैच के दौरान हुई थी टकरार, बाद में देखने को मिला विराट और हरप्रीत के बीच गहरा प्यार
सास-दामाद की लव स्टोरी में नया मोड़: क्या सास प्रेग्नेंट हैं?