उज्जैन, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आईटीएम यूनिवर्सिटी द्वारा ग्वालियर में आयोजित राज्य बास्केटबॉल जूनियर चैंपियनशिप में उज्जैन कॉरपोरेशन एरिया बास्केटबॉल एसोसिएशन की बालिका टीम ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल तृतीय स्थान अर्जित किया। संगठन की सचिव ऋतु शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में पूल मैच में सभी टीमों को एक तरफा मुकाबले से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। फुल मैच में गुना टीम को 51/12 जॉब, जबलपुर को 47/00, आईसीसी भोपाल को 42/14 से, क्वार्टर फाइनल में ग्वालियर कॉरपोरेशन को 50/ 27 से हराया।
तृतीय स्थान के लिए एसटीसी जबलपुर को 40/27 से हराकर ब्रोंज मेडल अपने नाम किया। प्रतियोगिता में इशिका मंगरौले, अपराजिता चतुर्वेदी, वृतिका कुरेल, तेजस्वी मंगरोले निहारिका मोदे, नीतिका सोनी, सानिया प्रधान, अनन्या जैन, रौली पंड्या, वैष्णवी गुप्ता आदि ने श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन किया। टीम के कोच शैलेंद्र टाइटस वह मैनेजर मौलश्री अग्रवाल थे। पुरस्कार वितरण समारोह में मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह गिल, मध्य प्रदेश बास्केटबॉल के कोषाध्यक्ष यशवंत सिंह कुशवाह, उज्जैन टीम के कोच शैलेंद्र टाइटस द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। –
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
राजस्थान बोर्ड के सप्लीमेंट्री एग्जाम के आवेदन शुरू, देखे वीडियो
1 जुलाई से बदल गए नियम! आपका पैन कार्ड हो सकता है बेकार, अभी जानिए वरना पछताएंगे
राजस्थान में पहली बार पुराने कोरोना वैरिएंट से 2 लोगों की मौत, देखे वीडियो
अब विदेश में भी चलेगा भारत का UPI! IDFC First Bank की नई सर्विस से सब रह गए दंग
अस्पताल में घुसकर बदमाशों ने की तोड़फोड़, देखे वीडियो