लातेहार, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . लातेहार जिला परिषद कार्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक संतोष सिंह को गुरुवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) पलामू की टीम ने 65 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
बताया जाता है कि संतोष सिंह एक संवेदक से बिल भुगतान के लिए पैसे की मांग कर रहे थे. संवेदक की शिकायत के बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए प्रधान सहायक को गिरफ्तार किया.
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार जिला परिषद कार्यालय के माध्यम से लातेहार में एक पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा था. निर्माण कार्य करने के बाद संवेदक पैसे की भुगतान के लिए पिछले कई दिनों से विभाग का चक्कर काट रहा था. परंतु भुगतान के लिए संवेदक से पैसे की मांग की जा रही थी. परेशान होकर संवेदक ने पलामू एसीबी की टीम से इसकी शिकायत की. शिकायत के बाद एसीबी की टीम अपने स्तर से पूरे मामले की छानबीन करने के बाद आरोपित को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई. योजना के तहत संवेदक ने प्रधान सहायक को 65 रुपये रिश्वत देने पर सहमति जताई और गुरुवार को पैसे लेकर वह प्रधान सहायक के आवास पर पहुंचा. प्रधान सहायक ने जैसे ही पैसे लिए वैसे ही घर के बाहर खड़ी एसीबी की टीम वहां पहुंची और पैसे के साथ संतोष सिंह को हिरासत में ले लिया. पैसे की मिलान करने के बाद संतोष सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके बाद आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर पलामू एसीबी की टीम आरोपित को गिरफ्तार कर अपने साथ पलामू ले गई.
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
You may also like

जोधपुर के हार्दिक कच्छवाहा ने CA फाइनल परीक्षा 2025 में ऑल इंडिया टॉप-10 हासिल कर शहर का नाम किया रोशन

लाखों साल पुरानी दरारों में छिपा भूकंप का राज, वैज्ञानिकों ने बताया अचानक क्यों काँप उठती है शांत जमीन

एसबीआई आईपीओ के जरिये एसबीआईएफएमएल की 6.3 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगा, बोर्ड की मंजूरी

खाटू श्याम दर्शन कर लौट रहे दंपत्ति की सड़क हादसे में मौत, चार घायल

एसआईआर को लेकर फैली अफवाहों पर ममता बनर्जी ने दी सफाई, कहा : ऐसी खबरें भ्रामक और राजनीतिक रूप से प्रेरित





