भोपाल, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के राजा भोज विमानतल से हैदराबाद के लिए आज (22 अक्टूबर) से एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू की जा रही है. इंडिगो एयरलाइंस की यह फ्लाइट शाम के समय संचालित की जाएगी. इस नई सेवा से यात्रियों को फायदा होने की उम्मीद है.
राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि बारिश के दौरान जो उड़ाने बंद की गई थी, अब विंटर सीजन में उनको फिर से शुरू किया जा रहा है. इसी क्रम में भोपाल-हैदराबाद के बीच उक्त नई प्लाइट शुरू हो रही है. फ्लाइट संख्या 6ई-7594 हैदराबाद से शाम 6.55 बजे रवाना होगी और रात 9 बजे भोपाल पहुंचेगी, जबकि 6ई-7595 भोपाल से रात 9.20 बजे रवाना होगी और रात 11.30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. इसके शुरू होने से हैदराबाद भोपाल के लिए दो फ्लाइटों की सुविधा होगी. इंडिगो कम्पनी द्वारा वर्तमान में एक फ्लाइट सुबह के समय हैदराबाद भोपाल के लिए संचालित की जा रही है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
बलूचिस्तान को 'मान्यता' के लिए शुक्रिया... सलमान खान से बलूच नेता खुश, पाकिस्तानी निकाल रहे गुस्सा, जानें पूरा मामला
लेह में हिंसा के बाद पहली बार हुआ ये काम, गृह मंत्रालय का बड़ा रोल
पुजारी ने किया खौलते दूध से स्नान, मारकुंडी घाटी में सिर पर उड़ेला मटका! सदियों पुरानी हैरतअंगेज रस्म
डीटीसी बसों की कोई कमी नहीं,सभी मार्गों पर सुचारू रूप से संचालित हो रही है : पंकज कुमार सिंह
श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक