नैनीताल, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद नैनीताल में पुलिस ने नशा और साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों की कुशलक्षेम जानी और उन्हें उनकी सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों को व्यक्तिगत मोबाइल नंबर उपलब्ध कराकर किसी भी समस्या पर तुरंत संपर्क करने का भरोसा दिलाया। बताया गया कि इन अभियानों का उद्देश्य बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों को नशे, साइबर अपराध और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक कर समाज को सुरक्षित और जिम्मेदार बनाना है।
इस कड़ी में थाना मल्लीताल क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक हेम चंद्र पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विद्यालयों में जाकर बच्चों को नशे से दूर रहने और साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताए।
वहीं थाना मंगोली क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी की देखरेख में जूनियर हाईस्कूल जलालगांव और पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुर्पाताल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी तरह थाना भवाली क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक प्रकाश मेहरा ने जीबी पंत आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा, महिला अपराध, नशा और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के विषय में जानकारी दी।
वहीं जीबी पंत जीआईसी भवाली में छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही अकेले रहने वाले बुजुर्गों से मुलाकात कर उनकी परेशानियां सुनीं और साइबर अपराधों से बचाव के बारे में जानकारी दी।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
पटना: भाजपा ने निकाला कैंडल मार्च, पीएम मोदी को अपशब्द पर माफी की मांग
पंजाब के साथ सौतेला व्यवहार कर रही सरकार: अमन अरोड़ा
पद्मश्री स्व. डॉ. सुरेन्द्र दुबे की स्मृति में तीन सितंबर को होगा विशेष काव्य संध्या का आयोजन
मप्रः भिंड में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
उज्जैनः टायर फटने से 20 फीट गहरी खाई में गिरी कार, ग्रामीमों ने 3 युवकों को बचाया