नई दिल्ली, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की तरफ से घोषित किए गए उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन बुधवार सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री और एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद रहेंगे। सीपी राधाकृष्णन के नामांकन में प्रधानमंत्री मोदी खुद प्रस्तावक बनेंगे। इससे पहले मंगलवार को संसद भवन में आयोजित एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने राधाकृष्णन को गठबंधन के सांसदों से मिलवाया और उनके समर्थन की अपील की।
जबकि विपक्षी इंडी गठबंधन की तरफ से उप राष्ट्रपति पद के लिए बी. सुदर्शन रेड्डी के नाम की घोषणा की गई है। वे 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। बी सुदर्शन रेड्डी आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश और गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। वे साल 2011 में उच्चतम न्यायालय से रिटायर हुए।
उल्लेखनीय है कि उप राष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग ने इस चुनाव के लिए 7 अगस्त को अधिसूचना जारी की। उपराष्ट्रपति पद के लिए संसद भवन में 9 सितंबर को चुनाव होगा और नतीजे इसी दिन घोषित होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) पाश
You may also like
Jokes: हसबैंड और वाइफ में बातचीत बंद थी, सुबह हसबैंड को जल्दी जाना था, उसने रात को पेपर पर लिखा... पढ़ें आगे..
Health Tips: कई बीमारियों का कारण बन सकता है चुकंदर, खाने से पहले जान लें ये बातें
आज जो बताने जा रहे है वो जरूर पढ़े क्योंकि स्वयंˈ के नाख़ून देखने से आप जान जाओगे की कौन सा रोग है शेयर जरूर करे
1,2 नहीं बिग बी की पार्किंग में है इन लग्जरी कारों का कलेक्शन, मुंबई की बारिश से हुए परेशान
Ex-Air Hostess बहू से परेशान हो गई थी सास, जज को सुनाई आपबीती… कोर्ट ने दिया ये आदेश