रांची, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . वृहद Jharkhand कला संस्कृति मंच की ओर से राजधानी रांची की सड़कों पर गुरुवार को डहरे सोहराय पर्व को लेकर पदयात्रा की जाएगी. यह पदयात्रा, मोरहाबादी मैदान से शुरू होते हुए एसएसपी चौक, रेडियम रोड तक और यहां से होते हुए सीधे जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम तक पहुंचेगी.
स्टेडियम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. यह जानकारी Jharkhand लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के उपाध्य्क्ष देवेन्द्र नाथ महतो ने बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि Jharkhand प्रदेश का लोक सांस्कृतिक पर्व सोहराय अपनी विशिष्ट पहचान रखता है, जो Jharkhandी लोक संस्कृति पर्व में से एक है. इसे इसबार सम्पूर्ण Jharkhand में धूमधाम से मनाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है. कार्यक्रम में सम्पूर्ण Jharkhand से हजारों लोग पारम्परिक वेश भूषा के साथ शामिल होंगे. जिसमें स्थानीय और प्रामाणिक लोक कलाकार शामिल होंगे. इस अवसर पर सोहराय से जुड़े गीत, नृत्य, पारंपरिक वाद्य यंत्र, वस्त्र, पेंटिंग, हस्तशिल्प और व्यंजन भी प्रस्तुत किए जायेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
असदुद्दीन ओवैसी की तेजस्वी यादव से बदले की शुरुआत! दो पार्टियों के साथ गठबंधन और बिहार की 64 सीटों पर उम्मीदवार
डोनाल्ड ट्रंप का दावा, 'नरेंद्र मोदी ने मुझसे कहा कि वो रूस से तेल ख़रीदना बंद कर देंगे'
बहू की लाश देख लगा ऐसा झटका, सास की भी हो गई मौत… एक साथ उठी दोनों की अर्थियां, अंतिम यात्रा में हर कोई रोया
बंगाल की खाड़ी से क्यों उल्टे पैर भागे जा रहे हैं समुद्री जहाज और प्लेन, चीन-पाकिस्तान में मची भगदड़
हनुमान बेनीवाल की दहाड 'भोंदू' गूगल सर्च करो, "भ्रष्टाचारी सरकार की देन", सुपरमार्केट से 'फेस्टिव' चोरी ने बढा दी टेंशन