सोनीपत, 21 जून (Udaipur Kiran) । सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ.
अरविंद शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार
पर आज हर गरीब और वंचित को पूर्ण भरोसा है। बीते 11 वर्षों में मोदी सरकार ने आमजन
के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाकर उनकी सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्थिति को सशक्त
किया है। शनिवार को डॉ. शर्मा गांव पूठी में पंप सैट का उद्घाटन करने पहुंचे।
ग्रामीणों
ने उनका व उनकी धर्मपत्नी डॉ. रीटा शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी
योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो रहा है, जिससे गरीबों को आशा की नई किरण मिली है। देश
के अंदर व्यवस्था बेहतर हुई है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि सशक्त हुई है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने हर वर्ग को संरक्षण देकर भाजपा के प्रति जनविश्वास को मजबूत
किया है।
डॉ. शर्मा ने ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं से संवाद करते हुए
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान आदि योजनाओं पर प्रतिक्रिया
प्राप्त की। लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए इन योजनाओं को जीवन बदलने वाला
बताया।
इसके पश्चात मंत्री डॉ. शर्मा ने गोहाना के सिंचाई विश्राम
गृह में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत क्षेत्रवासियों से भेंट की और उनकी समस्याएं सुनीं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी कार्यालयों में आने वाले नागरिकों की
शिकायतें गंभीरता से सुनी जाएं और मौके पर ही समाधान हो।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
AUS vs SA ODI: साउथ अफ्रीका की टीम में हुई 19 साल के Kwena Maphaka की एंट्री, Baby AB को लेकर भी आई अच्छी खबर
संसद में विपक्ष का प्रदर्शन, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही हुई स्थगित
भारत में जीएसटी में सुधार और ब्याज दरों के कम होने से घरेलू खपत को बढ़ावा मिलेगा: मॉर्गन स्टेनली
शेख हसीना के बेटे ने दुख के साथ कहा- बांग्लादेश में अब शोक मनाना अपराध
ये हैं भारत के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैंˈ मुफ्त में नहीं लगता एक भी पैसा खाना-पीना सब कुछ फ्री यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी