आगरा रोड पर टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार ने मारी टक्कर
हाथरस, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के हाथरस आगरा रोड पर गुरुवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हिंदुस्तान होटल के पास तेज रफ्तार कार का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गई. इस दुर्घटना में एक हिरण के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, सादाबाद की ओर से आगरा जा रही कार का टायर अचानक फट गया. अनियंत्रित कार पहले सड़क पार कर रहे एक हिरण के बच्चे से टकराई, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई. इसके बाद कार ने सामने से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी, जिस पर तीन युवक सवार थे. हादसे में कूपा कला, सादाबाद निवासी देवेंद्र पुत्र बब्बू, मुनेश पुत्र मोहर सिंह और दीपक पुत्र बनवारी गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलों को तत्काल सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मुनेश की हालत नाजुक बनी हुई है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. मामले की जांच की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
 - एक समावेशी और खुली एशिया-प्रशांत अर्थव्यवस्था का निर्माण : शी चिनफिंग
 - दुलारचंद यादव मर्डर मामले पर क्या दो बाहुबली होंगे आमने-सामने? अनंत सिंह ने लिया था सूरजभान का नाम, जानें
 - Mitchell Marsh: “मै टीम इंडिया का सम्मान करता लेकिन…', जीत के बाद कप्तान मिचेल मार्श ने भारत पर दिया बड़ा बयान
 - खेसारी लाल यादव कौन सा रोजगार देंगे? नाचने वाला: तेजप्रताप यादव
 - धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती तो घबराए फैंस, 5 दिन से वहीं एडमिट हैं 'ही मैन', टीम ने बताया हाल




