कोलकाता, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . बड़ाबाजार लोहापट्टी सेवा समिति की ओर से शुक्रवार शाम कोलकाता के सफायर बैंक्वेट में भव्य दीपावली प्रीति सम्मेलन का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. समारोह में रामकृष्ण गोयल मुख्य अतिथि तथा गोरीशंकर बेरीवाल विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए.
समिति के सभापति दिनेश कुमार बिहानी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. संस्था के सचिव गोविंद रांदड़, कोषाध्यक्ष विकास नेवटिया, उपसभापति मुरीलाल डिडवानिया एवं दिनेश कुमार कालानी
तथा उपसचिव विजय कुमार दारुका और राजेंद्र कुमार सिंघी की देखरेख में आयोजित इस सम्मेलन के दौरान दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और समाजिक सौहार्द के संदेशों ने वातावरण को उल्लासमय बना दिया.
समिति की ओर से सभी उपस्थित लोगों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं और आगे भी समिति की ओर से समाजसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने की बात कही गई.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like

UP समेत 11 राज्यों में SIR आज से, BLO आएंगे घर-घर, जानिए गणना फार्म में क्या-क्या जानकारी भरनी होगी

मौलवी साहब का सोते हुए खर्राटे का वीडियो हुआ वायरल

बिहार के वोटरों का मिजाज बदल रहा है, ये सर्वे जान कर हैरान रह जाएंगे... युवा और महिलाओं का फोकस किस पर?

वासुदेव बलवंत फड़के : युवकों की सशस्त्र क्रान्ति के जन्मदाता : जेल की प्रताड़ना से बलिदान

बीएचयू और बीआरएबीयू की रिसर्च टीम ने हल्दी के पोषक तत्व करक्यूमिन की शक्ति बढ़ाने का टिकाऊ तरीका खोजा





