जालौन, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गुरुवार की शाम एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जालौन पहुंचे थे। इस दौरान राकेश टिकैत ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कावड़ यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि कावड़ यात्रा में सरकार को नॉनवेज से ऐतराज है कि मुस्लिम समाज से ऐतराज है यह पता नहीं चल रहा है। वहीं उन्होंने बिहार चुनाव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में ईमानदारी से अगर चुनाव हुए तो विपक्ष की जीत होगी।
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जालौन के उरई में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए तमाम सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि देशभर में खाद की किल्लत है और यह समस्या दूर नहीं हो रही है। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में 5 साल पहले बेईमानी से चुनाव शुरू हो चुके हैं अगर इस बार भी बेईमानी से चुनाव हुआ तो निश्चित ही सत्ता पक्ष जीतेगा यदि ईमानदारी से चुनाव हुए तो जीत विपक्ष की होगी। वहीं उन्होंने अधिग्रहण को लेकर कहा कि भूमि अधिग्रहण के नाम पर किसानों से लूट हो रही है। उद्योगपति किसानों को लूट रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कावड़ यात्रा को लेकर कहा कि सरकार को नॉनवेज से ऐतराज है या मुस्लिम समाज से ऐतराज है यह उनकी समझ में नहीं आ रहा है। देखा जाए तो कावड़ यात्रा में सरकार मुस्लिम समाज को टारगेट कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
IND vs ENG: ऋषभ पंत की चोट ने बढ़ाई भारत की चिंता, क्या तीसरे टेस्ट से हो जाएंगे बाहर?
बदमाशों व पुलिस के बीच चली गोलियां, दो बदमाश घायल,तीन गिरफ्तार
नुमलीगढ़ में ट्रक-बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक घायल
सावन के पहले दिन सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक
भारत से लूटा गया अरबों का खजाना समंदर में मिला, 300 साल पहले डाकुओं के हमले में डूबा था पुर्तगाली जहाज, जानें क्या था अंदर