Next Story
Newszop

प्रशिक्षित कार्यकर्ता समाज में जब कार्य करता है तो संगठन को अलग पहचान मिलती है : राजू पोरवाल

Send Push

कानपुर, 24 मई . प्रशिक्षित कार्यकर्ता समाज में जब कार्य करते हैं ताे इससे संगठन की अलग ही पहचान होती है. क्योंकि शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में शारीरिक बौद्धिक एवं मानसिक विकास होता है. कार्यकर्ताओं को स्वावलंबी, आत्मनिर्भर, स्वस्थ बनाने तथा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाता है. जिससे हिन्दू युवाओं में सेवा सुरक्षा संस्कार का भाव जागृत हो. यह बातें शनिवार को विहिप प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल ने कही.

कानपुर प्रांत के जिला घाटमपुर में बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग कैप्टन सुखवासी सिंह जनता महाविद्यालय में 25 मई से एक जून तक होना सुनिश्चित हुआ है. जिसका भूमि 24 मई काे हुआ. इस वर्ग में कानपुर प्रांत के एक सैकड़े से अधिक शिक्षार्थी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में प्रतिभाग करेंगे.

बजरंग दल प्रान्त संयोजन आचार्य अजीतराज ने कहा कि प्रशिक्षण वर्गों का उद्देश्य समाज में समरसता एकात्मकता जागृत करना है. समाज में सकारात्मक भाव हो यही उद्देश्य हम सभी कार्यकर्ताओं का है.

भूमिपूजन में नगर अध्यक्ष शशिभूषण सपत्नीक मुख्य यजमान रहे.

विहिप प्रान्त गौसेवा प्रमुख गंगा नारायण मिश्रा, प्रान्त संस्कार प्रमुख विवेक द्विवेदी, बजरंग दल गौरक्षा प्रमुख यशवंत यदुवंश, बजरंग दल विभाग सह संयोजक शुभम अग्निहोत्री, जिलाध्यक्ष मनीष सचान, लल्लू ओमर, बजरंग दल जिला संयोजक योगेंद्र सोनी, जिला मिलन केन्द्र प्रमुख रमन अवस्थी, सोनू पटेल, प्रिंस, शिवम, जीतू समेत कई कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे.

/ रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now