संभल, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) . जनपद संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के नरोदा गांव में घर की लिपाई के लिए मिट्टी खोदने गईं 7 महिलाएं मिट्टी धंसने से दब गईं. इनमें से 3 महिलाओं की हालत गंभीर है. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद रेफर किया गया.
खनन कारोबारियों द्वारा अवैध रूप से लगभग 15 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था. गांव की महिलाएं अपने घरों की लिपाई के लिए इसी गड्ढे से मिट्टी लेने गई थीं. जब वे गड्ढे के अंदर मिट्टी खोद रही थीं, तभी एक तरफ से मिट्टी का बड़ा हिस्सा भरभराकर उनके ऊपर गिर गया, जिससे वे दब गईं.
गड्ढे के बाहर खड़ी अन्य महिलाओं ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया. उनकी आवाज सुनकर आसपास के दर्जनों ग्रामीण फावड़े लेकर मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी महिलाओं को मिट्टी से बाहर निकाला. दबी हुई महिलाओं में भूदेई पत्नी रमाशंकर, चंद्रावती पत्नी प्रकाश, विमला, नीरज कुमारी, भूरी, संतोष और सोमवती शामिल थीं.
भूदेई और चंद्रावती को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया. विमला, भूरी और नीरज कुमारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया. संतोष और सोमवती को मामूली चोटें आईं थीं, जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
घटना की सूचना मिलने पर सीओ बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार सिंह और कोतवाल संत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं, सीएचसी बहजोई में एडीएम प्रदीप कुमार ने भी पहुंचकर घटना की जानकारी ली.
ग्रामीण नेत्रपाल ने बताया कि चार-पांच ट्रैक्टर यहां चल रहे थे और खनन करने वालों ने इसे गहरा गड्ढा बना दिया. महिलाएं और बच्चे जब घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने आए तो मिट्टी उनके ऊपर गिर गई. जिसमें सात महिलाएं दबी हैं.
सीएचसी प्रभारी डॉ. सचिन वर्मा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को यहां लाया गया था, प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जिला अस्पताल के रेफर कर दिया गया है.
चंदौसी तहसीलदार रवि सोनकर ने बताया- घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई सात महिलाओं के ऊपर मिट्टी गिर गई थी. वह दबकर घायल हो गईं. दो महिलाओं को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिन्हें रेफर कर दिया गया. दो महिलाओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 3 महिलाएं मामूली रूप से चोटिल हैं. हादसा होने की जांच की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar
You may also like

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली

खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड को झामुमो-भाजपा ने बनाया गरीब : जयराम

गीले और सूखे कूड़े को अलग कर साकार होगा स्वच्छ रांची का सपना : अपर प्रशासक

Bigg Boss 19: दोस्ती से दुश्मनी तक, कैप्टेंसी टास्क में हुआ बवाल




