लखनऊ, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपर मुख्य सचिव एस.पी. गोयल ने उत्तर प्रदेश में समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में राजस्व संबंधी मामलों के प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए आगे से नायब तहसीलदार या उससे ऊपर के अधिकारी ही जांच किया करेगें। नायब तहसीलदार की ओर से अभिलेखीय, स्थलीय स्थिति देखकर, शिकायतकर्ता को सुनकर अपने विवेकानुसार एवं कानून के अनुसार निस्तारण किए जाने के लिए आख्या दी जाएगी।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि नायब तहसीलदार के आख्या पर उप जिलाधिकारी निर्णय करेगें और गंभीरता से समाधान होने के बाद ही आख्या को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। अभी तक देखा गया है कि राजस्व संबंधी प्रकरणों में लेखपाल स्तर पर जांच कर आख्या लगायी जाती रही है। इस प्रक्रिया से अधिकांश समस्याओं का निष्पक्षता और प्रभावी तरीके से निस्तारण नहीं हो पाता है। जिससे जनता दर्शन में आने वाले पीड़ित को पूरी तरह से राहत नहीं मिल पाती है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
नीरज चोपड़ा क्लासिक भविष्य में बड़ा टूर्नामेंट बनेगा : आदिले सुमारिवाला
अशोकनगर: कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनजर, मैरिज गार्डन,होटल, धर्मशाला पुलिस अधिग्रहण में
रतलाम : सौतेली मां की हत्या के आरोपित पुत्र को उम्रकेद
(अपडेट), जबलपुर में मोहर्रम के लंगर में बीच चौराहे लगे फिलिस्तीन समर्थन के बैनर, एसपी ने की तुरंत कार्रवाई
बरगी बांध से रविवार को छोड़ा जायेगा 5 हजार क्यूमेक पानी, अलर्ट जारी