अभिनेत्री संगीता बिजलानी के फार्महाउस में चोरी और तोड़फोड़ की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यह घटना पुणे जिले के मावल इलाके में स्थित उनके फार्महाउस पर घटी, जहां अभिनेत्री करीब चार महीने बाद पहुंचीं तो देखा कि वहां भारी नुकसान हुआ है। पुलिस के मुताबिक, फार्महाउस से कई कीमती सामान गायब मिले हैं और तोड़फोड़ के भी साफ निशान दिखाई दिए हैं। संगीता ने तुरंत स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से अभिनेत्री काफी हैरान और आहत हैं।
पुलिस को दी गई शिकायत में संगीता बिजलानी ने बताया कि जब वह फार्महाउस पहुंचीं, तो वहां का मुख्य दरवाज़ा टूटा हुआ था और खिड़की की ग्रिल भी उखड़ी मिली। घर के भीतर जाकर उन्होंने देखा कि टीवी गायब है। इसके अलावा चोरों ने बिस्तर, फ्रिज और यहां तक कि सीसीटीवी कैमरा तक तोड़ डाला था। संगीता ने बताया कि बीते कुछ महीनों से वह अपने पिता की खराब तबीयत के चलते फार्महाउस नहीं आ सकीं, जिस वजह से वहां की स्थिति की जानकारी नहीं हो सकी। पुलिस अब आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
संगीता बिजलानी ने घटना के बारे में कहा, मैं अपने दो घरेलू सहायकों के साथ फार्महाउस पहुंची थी। वहां पहुंचते ही देखा कि मुख्य दरवाज़ा टूटा हुआ है और खिड़की की ग्रिल भी क्षतिग्रस्त है। एक टीवी गायब था, जबकि दूसरा टूटा हुआ मिला। ऊपरी मंज़िल पर हर तरफ सामान बिखरा हुआ था। कुछ कीमती चीज़ें भी नज़र नहीं आ रही थीं।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। अधिकारियों द्वारा मौके की जांच की जा रही है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
गांव की गली से इंटरनेट की रानी बनी ये भाभी, लाखों में हो रही कमाई… पूरे राजस्थान को कर दिया दीवाना`
न करें नजरअंदाज. लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी, आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण`
मां-बेटी एकसाथ हुई प्रेग्नेंट, डिलीवरी भी एक ही दिन हुई, डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा`
आटे को कीड़ों से बचाने के लिए किचन में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल`
दाढ़ी और मूंछों के सफेद होने के कारण और घरेलू उपाय