शिमला, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिमला के ढली पुलिस थाना की टीम ने चिट्टे के साथ कार में पंजाब के तीन सप्लायरों को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस इन आरोपियों के लिंक खंगालने में जुट गई है और इन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
ढली पुलिस की टीम ने मंगलवार तडक़े की गई कार्रवाई में पंजाब के तीन युवकों को 29.840 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचा है। यह कार्रवाई पुलिस ने सीके्रड हार्ट स्कूल ढली के पास अमल में लाई है। पुलिस ने सुनील कुमार (28) पुत्र जोगिंद्र पाल निवासी मकान नंबर-352, गली नंबर-7 रोहा रोड़ नजदीक माता मंदिर न्यू जनता कालोनी बस्ती जोधेवाल लुधियाना पंजाब, अरविंद सिंह (30) पुत्र चरणजीत सिंह निवासी मकान नंबर-2192 गली नंबर-3 कुलदीप नगर बस्ती, जोधेवाल लुधियाना पंजाब और गुरप्रीत सिंह (21) पुत्र सतपाल सिंह निवासी गांव स्वाहवाला तहसील जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब को गिरफ्तार किया है, जो यहां एक स्विफ्ट वाहन में सवार होकर आए थे। तीनों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से इनका रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड के दौरान इनके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ होगी।
एस.एस.पी. शिमला संजीव गांधी ने कहा कि ड्रग पैडलरों व नशाखोरों को किसी भी सूरत में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी और इनके लिंक व बैंक डिटेल आदि सभी खंगाले जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
तुला राशि वाले सावधान! 20 अगस्त 2025 का राशिफल लाएगा बड़ा बदलाव
नागार्जुन अक्किनेनी की अगली फिल्म KING100 की घोषणा
सीएसजेएमयू में फिन एक्स के सहयोग से बीएफएसआई क्षेत्र में सफल करियर के लिए विद्यार्थियों को बनाएगा सक्षम : निदेशक
बलिया के रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी को राज्यपाल ने राजभवन में किया सम्मानित
खाद वितरण पर अफवाहों से बचें किसान, अधिकारियों से करें संपर्क : जिलाधिकारी