अगली ख़बर
Newszop

दहेज हत्याका आरोपित गिरफ्तार

Send Push

लखनऊ, 8 नवम्बर (Udaipur Kiran) . लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के थाना बंथरा क्षेत्र में दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, पांच अक्टूबर को ग्राम बंथरा डाकखाना के पास दीक्षित हार्डवेयर के घर में दहेज की मांग को लेकर एक महिला की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतका के पिता अशोक कुमार तिवारी की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

Saturday को बंथरा पुलिस ने मुख्य आरोपी पीयूष दीक्षित (30) पुत्र शिवप्रकाश, निवासी ग्राम बंथरा बाजार को उसके घर से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि हाल ही में कानपुर में हुए सड़क हादसे में उसके पैर में चोट लगी थी और वह इलाज के बाद 31 अक्टूबर को घर लौटा था. थाना बंथरा के प्रभारी निरीक्षक श्याम जी मिश्रा ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक श्याम जी मिश्रा और उपनिरीक्षक सहदेव शामिल थे.

(Udaipur Kiran) / Harsh Gautam

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें