जयपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । बगरू थाना इलाके के जयपुर-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार कार के युवक को रौंदने से मौत हो गई। पुलिस जानकारी में सामने आया कि गांव जाने के लिए निकला युवक रोड किनारे खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सीएससी बगरू की मोर्चरी में रखवाया है।
थानाधिकारी मोती लाल शर्मा ने बताया कि हादसे में नागौर जिले के डेगाना हाल बेगस निवासी जगदीश (40) की मौत हो गई। जो पेट्रोल पम्प पर नौकरी करता था। मंगलवार सुबह वह अपने गांव जाने के लिए बगरू पुलिया आया था और वहां पुलिया उतरकर कुछ दूरी पर रोड किनारे खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान जयपुर से अजमेर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। वहीं इस हादसे के बाद चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में मिले जगदीश को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसका मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक की तलाश कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
राजा मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थी इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामलाˏ
करोड़ों की कारें, हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी, लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं, आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यारˏ
बागेश्वर धाम के पंडित जी हर महीने कितनी कमाई करते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आपˏ
कभी करते थे बेपनाह मोहब्बत, आज एक-दूसरे की शक्ल देखना भी गंवारा नहीं… ये हैं वो स्टार्स जो अपने एक्स से पूरी तरह तोड़ चुके हैं नाताˏ
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतना सा करें और एसिडिटी हो जाएगी गायबˏ