टोंक, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बांध में पानी की आवक में वृद्धि दर्ज की जा रही है। रविवार सुबह 6 बजे तक पिछले 24 घंटों में जलस्तर में 3 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि शनिवार को 2 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा था। इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को मात्र एक-एक सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई थी।
बांध परियोजना के एक्सईएन मनीष बंसल ने बताया कि फिलहाल बांध में कुल 27.943 टीएमसी पानी का भराव हो चुका है। बांध क्षेत्र में बहने वाली त्रिवेणी नदी वर्तमान में 2.60 मीटर प्रति सेकंड की गति से बह रही है। बांध का जलस्तर कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर के मुकाबले 313.95 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। यह स्तर बीसलपुर की कुल जल भंडारण क्षमता 38.703 टीएमसी का लगभग 72.20 प्रतिशत है।
उल्लेखनीय है कि बीसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर, टोंक, किशनगढ़ और ब्यावर शहरों में पेयजल आपूर्ति होती है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
'पूरी तरह नाकाम हो चुकी है बीजेपी की 'ट्रिपल इंजन' सरकार', अखिलेश यादव का BJP पर हमला
गुजरात : मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सड़कों की मरम्मत, स्थानीय लोगों ने जताई खुशी
ईडी की बड़ी कार्रवाई : मनी लॉन्ड्रिंग केस में सहारा ग्रुप के अधिकारी समेत दो लोग गिरफ्तार
जब चलती ट्रेन के दौरान ड्राइवर को Toilet लगती है तो क्या रोक दी जाती है ट्रेन? जानिए इस मुश्किल हालात से रेलवे कैसे निपटता हैˈ
ENG-W vs IND-W 2025: WPL ने खिलाड़ियों की प्रगति में अहम भूमिका निभाई: अमोल मजूमदार