संभल, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद संभल में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अश्लीलता फैलाने वाली गालीबाज महक और परी को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों के साथ ही एक अन्य युवती हिना और आलम भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। हिना और आलम वीडियो बनाने में महक और परी की मदद करते थे।
वीडियो से फैल रही अश्लीलता से तंग आकर कई लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की थी। इसके बाद तीन दिन पहले शनिवार को ही पुलिस ने महक और परी के खिलाफ नामजद और अन्य दोनों के खिलाफ अज्ञात में केस दर्ज किया था।
पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि पुलिस को लंबे समय से इस गिरोह की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। महक, परी रील से रुपए कमाने और फॉलोवर्स बढ़ाने के अश्लील रील बनाती थी। हिना और आलम सभी वीडियो को बनाने में मदद करते थे और एडिट करते थे। साइबर सेल और स्थानीय थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में महक, परी हिना और आलम को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनकी हर रील में गालियां और अश्लील इशारे होते थे। इन्हीं की बदौलत इंस्टा 4 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स भी बना लिए थे।
आरोपित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील वीडियो पोस्ट कर हर महीने ₹25,000 से ₹30,000 रुपये तक की कमाई कर रहे थे। अश्लील कंटेंट अपलोड कर ये लोग दर्शकों से गिफ्ट, फॉलोवर और व्यूज़ के जरिए पैसा कमाना इनके लिए आसान हो गया था।
पुलिस को गिरफ्तार आरोपितों के पास से कई मोबाइल फोन, रिंग लाइट, ट्राइपॉड और वीडियो बनाने वाले अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपितों ने अपने कृत्य को कबूल कर लिया है।
एसपी ने आगे कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर अश्लीलता फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यह न सिर्फ समाज को गुमराह करता है, बल्कि युवा वर्ग पर भी गलत असर डालता है। इस प्रकरण में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को ट्रेस कर प्लेटफॉर्म्स को रिपोर्ट भी किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
भाजपा विधायक बाबा बालमुकुंद आचार्य का वीडियो वायरल, थानेदार की कुर्सी पर बैठकर पुलिस अधिकारियों को फटकारा
बिजली की आड़ में सियासी टकराव! राजस्थान में बेनीवाल और नागर आमने-सामने, दोनों तरफ से हो रहे चौंकाने वाले खुलासे
राजस्थान से उठी भील प्रदेश की आवाज: सांसद राजकुमार रोत ने जारी किया नक्शा, बोले - 'आदिवासियों को चार राज्यों में बांटना अन्याय'
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब छात्राओं को दे दिया है ये बड़ा तोहफा
Rajasthan FPO Scheme: अब स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा अलग यार्ड, एफपीओ और सहकारी समितियों को भी मिलेगा बराबरी का अवसर