वॉशिंगटन, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को दावा किया कि नाइजीरिया में ईसाई समुदाय के लोग अस्तित्व के संकट से जूझ रहे हैं.उन्होंने इस्लामी कट्टरपंथी संगठनों पर ईसाइयों के नरसंहार का आरोप लगाते हुए नाइजीरिया की विशेष निगरानी करने को कहा है.ट्रंप ने कहा कि जब ईसाई समुदाय से जुड़े लोग ऐसे संकट का सामना कर रहे हैं तो अमेरेका चुप नहीं बैठा रह सकता. उन्होंने कहा कि हम दुनिया भर में ईसाई आबादी को बचाने के लिए तैयार, इच्छुक और सक्षम हैं.
अमेरिकी President ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट साझा कर कहा है कि नाइजीरिया में ईसाई धर्म अस्तित्व के खतरे का सामना कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि हजारों की संख्या में ईसाई मारे जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने कट्टरपंथी इस्लामी संगठनों को जिम्मेदार ठहराते हुए नाइजीरिया की विशेष निगरानी का आदेश दिया. अमेरिकी President ने कांग्रेस सांसद रिले मूर, अध्यक्ष टॉम कोल सिनेट कमेटी के साथ मिलकर इस मामले की जाँच कर रिपोर्ट देने का अनुरोध किया.
अमेरिका विशेष निगरानी की श्रेणी में उन देशों को रखता है जो उसके मुताबिक धार्मिक स्वतंत्रता के गंभीर उल्लंघन में संलिप्त हैं.
—————
(Udaipur Kiran) पाश
You may also like

शूटिंग : 'आत्मरक्षा' से 'ओलंपिक' तक पहुंचा खेल, जिसने बटोरी वाहवाही

GST से मिला तगड़ा बूस्टर, मारुति से महिंद्रा तक, 1 महीनें में बिकीं इतनी गाड़ियां

बिहार के इस कपल को पेड़ से लटकाने की थी साजिश, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

रजत जयंती पर मुख्यमंत्री के आश्वासन से जगी लालढांग-चिल्लरखाल मार्ग की उम्मीदें

चांपदानी में घर से बरामद हुआ पिता, मां और बेटी का शव




