– चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का Chief Minister ने किया उद्घाटन
रांची, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister हेमन्त सोरेन ने शुक्रवार को बिरसा मुंडा Football स्टेडियम मोरहाबादी में आयोजित चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर Chief Minister ने कहा कि लम्बे समय बाद चतुर्थ सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 के आयोजन की मेजबानी का अवसर Jharkhand प्रदेश को मिला है, यह हमारे राज्य के लिए गर्व और सम्मान की बात है. इस आयोजन में दक्षिण एशिया के विभिन्न देशों (भारत, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल एवं श्रीलंका) के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस चैंपियनशिप के सफल आयोजन से राज्य का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रतिष्ठित होगा.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Jharkhand के खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का गौरवः Chief Minister हेमन्त सोरेन ने कहा कि खेल के प्रति Jharkhand प्रदेश के नौजवानों में उत्साह और समर्पण देखने को मिलता है. विभिन्न खेल जैसे क्रिकेट, हॉकी, तीरंदाजी सहित कई अन्य खेलों में यहां के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर दिखाया है. Chief Minister ने कहा कि आज हम सभी लोग यहां चतुर्थ सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुए हैं. Jharkhand के नौजवान एथलेटिक्स के क्षेत्र में भी काफी रुचि रखते हैं. उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में देश के सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिले इसके लिए हमें स्टेडियम में उपस्थित होकर उनका उत्साह बढ़ाना चाहिए. Chief Minister ने कहा कि इस चैंपियनशिप में भी हमारे खिलाड़ियों पर हमें पूरा विश्वास है कि वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से Jharkhand और देश का गौरव बढ़ाएंगे.
राज्य में खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन होता रहेगाः Chief Minister ने कहा कि इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल एवं श्रीलंका के खिलाड़ियों का Jharkhand राज्य हार्दिक अभिनंदन करता है. उन्होंने कहा कि उद्घाटन के अवसर पर आज इन सभी खिलाड़ियों का यहां के कलाकारों ने Jharkhand की समृद्ध कला, संस्कृति एवं लोक नृत्य के साथ स्वागत और अभिनंदन किया है. Chief Minister ने कहा कि आने वाले दिनों में भी इस प्रकार के खेलों का आयोजन होता रहे इसके लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है. आज उत्साह भरे माहौल में खिलाड़ियों को हमारे राज्य के नौजवान स्टेडियम में उपस्थित होकर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं. Chief Minister ने इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों तथा एथलेटिक्स फेडरेशन के प्रति आभार जताया. Chief Minister ने कहा कि एथलेटिक्स फेडरेशन एवं राज्य सरकार के बीच बेहतर समन्वय से ही इस चैंपियनशिप का भव्य आयोजन हो रहा है.
खेल के समग्र विकास के लिए आधारभूत संरचनाओं का होगा बेहतर उपयोगः Chief Minister ने कहा कि खेल के समग्र विकास के लिए राज्य में बेहतर आधारभूत संरचना स्थापित है, इन आधारभूत संरचनाओं का बेहतर उपयोग करते हुए आने वाले समय में ऐसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहेंगी इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. मौके पर Chief Minister ने सभी को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर खेल विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार, स्वास्थ्य विभाग के मंत्री इरफान अंसारी, कृषि विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, सांसद राज्यसभा महुआ माजी, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक श्वेता सिंह, विधायक सुरेश बैठा, प्रेसिडेंट सैफ डॉ० ललित भनोट, पद्म अवार्ड से सम्मानित Indian एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष बहादुर सिंह सागू, पद्म अवार्ड से सम्मानित पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा पूनिया सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 26 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. Jharkhand की लोक संस्कृति और परंपरा को दर्शाते हुए स्थानीय कलाकारों ने नृत्य, ढोल-नगाड़े और पारंपरिक गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं. कलाकारों के प्रदर्शन ने पूरे माहौल को Jharkhandी रंग में रंग दिया. मंच पर Jharkhand की विविधता और ऊर्जा की झलक साफ दिखाई दी.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

पंजाब से सिंध तक हाई अलर्ट पर पाकिस्तानी सेना... भारत के युद्धाभ्यास ऐलान से खौफ में मुनीर, जानें ऑपरेशन सिंदूर से भी बड़ा डर

फरीदाबाद : चाकू मारकर युवक की हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने समीक्षा बैठक कर एसआईआर के संबंध में दिये निर्देश

रानी चटर्जी हुईं इमरान हाशमी की दीवानी, गुनगुनाया 'आशिक बनाया आपने' का गाना

Rohit Sharma's Brilliant Century In Sydney : रोहित शर्मा का सिडनी में शानदार शतक, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी, विराट कोहली को छोड़ा पीछे





