कानपुर, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के उत्तर जिले कार्यालय में विभिन्न अभियानों और कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। सरल एप पर फोटो अपलोडिंग में आ रही कुछ तकनीकी समस्याओं के निदान पर भी चर्चा हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल भी उपस्थित रहे। यह जानकारी बुधवार को भाजपा उत्तर के जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने दीं।
कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर की एक अति महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में पार्टी के चल रहे विभिन्न अभियानों और कार्यक्रमों की समीक्षा की, साथ ही उनमें आने वाली समस्याओं के त्वरित समाधान काे निर्देशित किया है। साथ ही सरल एप्प में फोटो अपलोडिंग में आ रही कुछ तकनीकी समस्याओं के निदान पर भी चर्चा हुई और उसके समाधान के लिए तुरंत निर्देशित किया।
उन्होंने बताया कि रेहड़ी पटरी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में रेहड़ी पटरी व्यवसायियों ने अपनी समस्याओं को रखा। जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर के अधिकारियों को व्यवसायियों की समस्याओं के त्वरित निदान करने को निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख रूप से संतोष शुक्ला,अनुराग शर्मा,अवधेश सोनकर,जितेंद्र विश्वकर्मा,जनमेजय सिंह आकाश शुक्ला, शिवांग मिश्रा,सीमा एमबीए,रोहित साहू,अनुपम मिश्रा प्रमोद विश्वकर्मा,दीपक सिंह, ऋचा सक्सेना,शुभम दीक्षित,अश्वनी गौतम,सुनीता गौड़, प्रशांत त्रिपाठी, श्यामू तिवारी आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
Malavya Rajyog 3 जुलाई को लाएगा प्रेम जीवन में बहार, वीडियो राशिफल में देखे किन 5 राशियों के लिए आज का दिन बेहद खास रहेगा ?
इन दो बल्लेबाजों ने तो कटवा ही दी थी नाक, फिर भी यूं बजा बाजबॉल का बाजा, अंग्रेजों की नींद हराम
दैनिक राशिफल : 03 जुलाई, जानिए कैसा रहेगा आपका गुरुवार का दिन
Muharram Holiday: मुहर्रम वाले दिन स्टॉक मार्केट खुलेगा या रहेगा बंद? जानिए
अब कोई और नहीं बन सकेगा 'कैप्टन कूल'.... महेंद्र सिंह धोनी ने रजिस्टर कराया ट्रेडमार्क