कोरबा, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । कृष्णा पब्लिक स्कूल, कमल विहार रायपुर और कृष्णा ललित कला महाविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के तबला कौशल महोत्सव में कोरबा जिले के पोड़ीबहार निवासी शौर्य वस्त्रकार ने प्रथम स्थान हासिल किया है। यह उनकी असाधारण प्रतिभा और उनके गुरु के मार्गदर्शन का परिणाम है।
शौर्य ने अपने गुरु मोरध्वज वैष्णव और नवीन महंत के निर्देशन में तबला वादन में अद्वितीय प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अपने गुरु के मार्गदर्शन का परिणाम है कि उन्होंने भव्य राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुति देकर अपने गुरु और माता-पिता का गौरव बढ़ाया है।
शौर्य ने अपनी जीत का श्रेय अपने गुरु मोरध्वज वैष्णव को दिया है। उन्होंने कहा कि उनके गुरु के मार्गदर्शन और समर्थन ने उन्हें इस उपलब्धि को हासिल करने में मदद की। शौर्य के पिता अनिल कुमार वस्त्रकार बाल्को में कार्यरत हैं और उनकी माता शासकीय स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।
शौर्य की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार को गर्व से भर दिया है, बल्कि पूरे कोरबा जिले को भी गौरवान्वित किया है। यह उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है कि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। हमें उम्मीद है कि शौर्य आगे भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहेंगे और नए आयाम स्थापित करेंगे।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
PM Modi: प्रधानमंत्री का दुनिया को संदेश, भारत बहुत तेजी से दुनिया की तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर
ATM से पैसे निकालने वाले हो जाएं सावधानˈ इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान
डेनिस अमीस के 100वें प्रथम श्रेणी शतक की अनसुनी दिलचस्प कहानी
Mukhyamantri Mahila Samridhi Yojana: महिलाओं को कब से मिलेंगे 2500 रुपए? सरकार की ओर से आया ये अपडेट
11 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से