मीरजापुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । लालगंज थाना क्षेत्र के बेलन नदी स्थित कोटा घाट पर शनिवार सुबह एक युवक के डूबने की आशंका से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारी और ग्रामीण युवक की तलाश में जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार दिघुली शिवराजपुर गांव निवासी राजेंद्र पटेल का 23 वर्षीय पुत्र रिंकू सिंह पटेल शनिवार सुबह करीब आठ बजे घर से पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने निकला था। कुछ देर बाद उसकी बाइक, कपड़े और मोबाइल नदी किनारे पड़े मिले, जिससे डूबने की आशंका गहरा गई।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर लालगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुट गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी महेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समाचार लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका था और तलाश अभियान जारी था।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
तियांजिंग में नहीं होगी मोदी-ओली की मुलाकात, भारतीय पक्ष ने नहीं दिया मिलने का समय
ओली से मुलाकात को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में कहीं भी लिपुलेख का जिक्र नहीं
Weather Update : हिमाचल में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 320 लोगों की मौत, 3000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
PAK vs UAE: त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान की बैक टू बैक जीत, यूएई को 31 रनों से पीटा
यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत को निशाना नहीं बनाना चाहिए, विदेश मंत्री जयशंकर ने किसे दिया यह जवाब