उत्तर प्रदेश, 6 सितंबर,जौनपुर (Udaipur Kiran) । खेतासराय व थाना खुटहन पुलिस टीम के साथ हुए पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार की रात प्रभारी निरीक्षक खुटहन चन्दन कुमार राय द्वारा पुलिस टीम के साथ हलमापुर नहर पुल पर संदिग्ध वाहन की चेकिंग की जा रही थी कि गभीरन की तरफ से बाईक से आ रहे एक व्यक्ति को रोकने का इशारा किया गया कि बाईक सवार युवक को पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया। युवक कलापुर की तरफ भागने लगा। प्रभारी निरीक्षक खुटहन द्वारा कन्ट्रोल रुम व प्रभारी निरीक्षक खेतासराय को सूचना देते हुए अपने वाहन से पीछा करने लगे। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय राय व पुलिस टीम को तरसावा मोड़ से एक बाइक सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया । बाईक सवार युवक को रोकने का प्रयास किया गया ।पुलिस वालो पर जान से मारने की नियत से अपने हाथ मे लिए तमंचे से एक राउण्ड फायर किया।पुलिस द्वारा आत्मरक्षा मेंं किये फायर में अभियुक्त को बायें पैर में गोली लगी, नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम दीपक दुबे उर्फ रिंकू पण्डित पुत्र स्व0 रामप्रकाश निवासी दौलतपुर पिलकिछा थाना खुटहन जौनपुर बताया। बदमाश के पास से तमंचा कारतूस व बाईक बरामद हुई। अभियुक्त पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए पीएचसी खेतासराय भेजा गया। विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र
You may also like
SAIL Vacancy 2025: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में पाएं सरकारी नौकरी, 1.60 लाख तक महीने की सैलरी, ऐसे करें अप्लाई
iPhone EMI पर लेना आसान है , पर क्रेडिट स्कोर के लिए हो सकता है यह बड़ा खतरा
धन की कमी और कर्ज से मुक्ति चाहिए` तो इस अंग पर बांधें काला धागा चमत्कारी असर खुद देखेंगे
कमर दर्द से आराम के लिए महिला ने अपनाया देसी नुस्खा, पेट दर्द बढ़ा तो पहुंची अस्पताल, खुला हैरान करने वाला राज
बिहार चुनाव में करीब 8.5 लाख चुनाव अधिकारी तैनात