अलवर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर के एनईबी थाना क्षेत्र स्थित 60 फीट रोड पर बने बंधन बैंक में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोर बैंक का लॉकर तोड़कर 68,580 रुपये नकद लेकर फरार हो गया। पूरी घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
शाखा प्रबंधक रामलखन मीणा के अनुसार, शनिवार शाम बैंक बंद कर कर्मचारी घर चले गए थे। सोमवार सुबह जब बैंक खोला गया तो ताले टूटे हुए मिले और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर लॉकर से 68,580 रुपये गायब पाए गए।
बैंक प्रशासन ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिसमें एक युवक बैंक के अंदर चोरी करता हुआ साफ नजर आ रहा है। चोर ने चेहरा ढका भी नहीं था, जिसके चलते पुलिस को उसकी पहचान करने में आसानी होगी।
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपित की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार
You may also like
110 रुपए के भाव से गिरकर 7 रुपए आया यह शेयर, रिटेल इन्वेस्टर्स अब भी मल्टीबैगर बनने की आस में खरीदते हैं यह स्टॉक
फिर से उड़े Defence Stocks! अपोलो माइक्रो सहित 1 दर्जन डिफेंस शेयरों में तेजी, जानें इस रफ्तार का राज़
Market Closing Bell: सेंसेक्स में 366 अंकों की उछाल, तो निफ्टी 25,100 के लेवल के पार हुआ क्लोज, डिफेंस सेक्टर में तूफानी बढ़त
घर में छिपकलियों का` आतंक खत्म! सिर्फ ₹2 में अपनाएं ये 2 ट्रिक, असर चौंकाने वाला
13 September 2025 Rashifal: इन जातकों की पैसों की समस्या होगी दूर, इनके लिए भी अच्छा रहेगा दिन