शिवपुरी/करैरा, 23 जून (Udaipur Kiran) । पुलिस थाना करैरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम लालपुर में दो दिन पूर्व ही आरोपित लोगों ने खुलेआम फायरिंग व गालीगलौज करते हुए दहसत फैलाई थी जिसकी रिपोर्ट 21 जून को फरियादिया रबूदी पत्नी श्रीलाल परिहार (60) साल निवासी ग्राम लालपुर ने की थी।
पुलिस ने घटना पर संज्ञान लेते हुए आरोपितों को पकड़कर सोमवार की दोपहर करैरा के भरे बाजार में जुलूस निकालकर जनमानस में यह संदेश दिया कि यदि कोई भी अपराधी अपराध करता है तो वह छोड़ा नहीं जाएगा। इसी उद्देश्य से आदित्य गुर्जर निवासी हाजीनगर व रामवरन गुर्जर निवासी करैरा का जुलूस निकाला गया।
आरोपितों के विरूद्ध थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 491/25 धारा 109,115(2),296,3(5) बीएनएस एवं 3(2) (v) एससी/एसटी एक्ट का मामला दर्ज है, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने भी आरोपितों पर दस-दस हजार रूपये का इनाम घोषित किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा
You may also like
'पहलगाम हमले के तीनों आतंकवादियों को मार दिया गया है'- 'ऑपरेशन महादेव' पर अमित शाह
हिमाचल : मंडी में बादल फटने से तीन लोगों की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी
'सीएम आवास जाकर भजनलाल को माला पहनाऊंगा...' गहलोत के बदले तेवर या कोई सियासी दांव, जाने क्या है पूर्व CM के शब्दों का मतलब ?
गलती से भी इनˈ लोगों के मत छूना पैर, बन जाएंगे पाप के भागी, हो जाएंगे बर्बाद
हिमाचल के मंडी में फिर फटा बादल, भूस्खलन से तीन की जान गई