Next Story
Newszop

अवैध नर्सिग व अल्ट्रासाउंड संचालकों पर करे सख्त कारवाई:ममता राय

Send Push

image

पूर्वी चंपारण,22 अप्रैल . जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया गया. बैठक में अस्पतालों में अवैध नर्सिग होम व अल्ट्रासाउंड पर कारवाई के साथ ही दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए गए. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई.इसके साथ ही श्रीमती राय ने सरकारी अस्पतालों में स्वीकृत दवाओं की कमी पर चिंता जताते हुए कहा कि हर हाल में दवाओं का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित किया जाए.गर्मी के साथ ही माॅनसून के पूर्व एंटी स्नेक वेनम और एंटी रैबीज जैसी जीवन रक्षक दवाओं का भंडारण समय पर करने का आदेश दिया.

बैठक के दौरान आउटसोर्सिंग के माध्यम से संचालित सेवाओं मसलन जनरेटर, सुरक्षा गार्ड, खानपान और साफ-सफाई-की लापरवाही पर सवाल उठाया गया. जिसको लेकर उन्होने सिविल सर्जन को जल्द नई निविदाएं निकालने के निर्देश दिए.इसके साथ ही बैठक के दौरान जिले में संचालित अवैध नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड संस्थानों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. बैठक में अनुपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों और प्रतिवेदन नहीं भेजने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. साथ ही, वर्ष 2025-26 में स्थानीय स्तर पर दवाओं की खरीद की प्रक्रिया पर विस्तृत प्रतिवेदन मांगा गया. बैठक में सदस्य ईश्वरचन्द्र मिश्रा, आभा देवी, अनिता देवी, सहयोजित सदस्य ई. शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय, विभिन्न प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

—————

/ आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now