-नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की नई सीढ़ियां चढ़ रहा है बिहार- शीला मंडल
पटना, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
मंत्री रत्नेश सदा ने जनसुराज के प्रमुख एवं राजनीति सलाहाकार प्रशांत किशाेर पर जाेरदार हमला किया है।मंत्री ने गुरुवार काे जदयू कार्यालय में पत्रकाराें से बातचीत में कहा कि है जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शराबबंदी कानून को समाप्त करने की बात कहकर न केवल अपनी छात्र विरोधी मानसिकता का परिचय दिया, बल्कि बापू के विचारों का भी अपमान किया है।
राजद नेता की ओर से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की भगवान शिव से तुलना को लेकर उन्होंने कहा कि भगवान शिव निर्मोही थे, उनमें मोह-माया का कोई भाव नहीं था, जबकि लालू प्रसाद यादव की पूरी राजनीति ही परिवारमोह की प्रतीक है। न उन्होंने पशुओं का चारा छोड़ा और न ही गरीबों की जमीन।
माैके पर माैजूद मंत्री शीला मंडल ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक सशक्तिकरण के लिए नीतीश सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका सकारात्मक प्रभाव महिलाओं के जीवन में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां चाहे जितना भी 2500 रुपये का जुमला उछाल लें, उसका जनता पर कोई असर नहीं होने वाला।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर विकास की नई सीढ़ियाँ चढ़ रहा है, नए-नए उद्योग-धंधे स्थापित हो रहे हैं और युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like
बिहार में 'काम की राजनीति' को बढ़ावा देना चाहती है 'आप' : अनुराग ढांडा
ENG vs IND 2nd Test: भारत ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर, तो दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड 510 रनों से पीछे
पिंडावड़ा से कंडे निकाल रही नाबालिग को जहरीले गोयरा ने काटा, मौत
देश का मुकुट मणि है कश्मीर : शिवराज सिंह चौहान
राहुल गांधी को उन राज्यों पर भी शक होना चाहिए जहां कांग्रेस की सरकार है : एसपी सिंह बघेल