कानपुर, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा आरपी मिश्रा द्वारा पतारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जायजा लिया गया। इस दौरान तीन नियमित एवं तीन संविदा चिकित्साधिकारी, 15 नियमित कर्मचारी एवं 12 संविदा कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। इस पर समस्त अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने और एक दिन का वेतन अवरूद्ध करने के भी निर्देश दिये गये।
इसी तरह उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एसपी यादव द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेहरबान सिंह का पुरवा, बिधनू का जायजा लिया गया। जिसमें तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुजैनी में भी एक फार्मेसिस्ट अनुपस्थित पाया गया। डीटीसी गुजैनी में भी तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमित कुमार रस्तोगी एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश्वर सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य घाटमपुर का जायजा लिया गया। इस दौरान 62 में से 42 नियमित एवं संविदा अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित मिले। केन्द्र में मौजूद रोगियों से वार्ता (जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, गायनी वार्ड) की गयी। जिसमें किसी व्यक्ति ने पैसा उगाही जैसी कोई शिकायत नहीं करी।
इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरीपाल घाटमपुर का संयुक्त रूप से जायजा लिया गया। जिसमें प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समेत तीन कर्मचारी अनुपस्थित मिले। समस्त अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने और एक दिन का वेतन अवरूद्ध करने के भी निर्देश दिये गये।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?
श्रीदेवी का तमिल सिनेमा में धमाकेदार आगाज़: जानें उनकी नई फिल्म के बारे में!