शिमला, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार लगातार जनविरोधी निर्णय ले रही है और उन्हें नई-नई शब्दावली के माध्यम से छुपाने का प्रयास कर रही है।
बिंदल ने रविवार को एक बयान में कहा कि पालमपुर स्थित कृषि विश्वविद्यालय की सैकड़ों बीघा ज़मीन को निजी क्षेत्र को देने का निर्णय न केवल शिक्षा जगत को आघात पहुंचाने वाला है, बल्कि प्रदेश के हितों के खिलाफ भी है। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया कि इतने महत्त्वपूर्ण संस्थान की ज़मीन प्राइवेट लोगों को क्यों दी जा रही है और इससे प्रदेश को क्या लाभ होगा।
बिंदल ने कहा कि जब समाज ने इस निर्णय का विरोध किया, तब भी सरकार ने चुप्पी साधे रखी। उन्होंने इसे हिमाचल के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया।
इसके अलावा उन्होंने प्रदेश के टूरिज्म डिपार्टमेंट के होटल्स को भी निजी हाथों में देने के निर्णय पर सरकार को घेरा। बिंदल ने आरोप लगाया कि 28 जून को कैबिनेट में इस संबंध में निर्णय लिया गया लेकिन उसे सार्वजनिक नहीं किया गया। बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि होटल बेचे नहीं, लीज पर दिए जा रहे हैं। ये महज शब्दों का खेल है, असल में तो ये बिक्री ही है।
भाजपा अध्यक्ष ने सरकार पर स्कूलों को भी बंद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार स्कूलों को ताले लगा रही है लेकिन कह रही है कि ‘मर्ज’ कर रहे हैं। सवाल ये है कि जब स्कूल में ताला लग रहा है, तो वो बंद ही हुआ ना?
बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश के हितों को लगातार नुकसान पहुंचा रही है। सरकार जवाब दे कि वह हर चीज़ का निजीकरण क्यों कर रही है?
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like
देव पब्लिक स्कूल चाका ने जीती जूनियर वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी
सावन सोमवार: शिवलिंग का जलाभिषेक करने लगेगी शिवालयों में भक्तों की भीड़
गुरुग्राम: राधिका की दोस्त बोली…लव जेहाद का कोई प्रूफ क्यों नहीं है…
उमर अब्दुल्ला दंगाइयों का महिमामंडन कर रहे हैं, कश्मीरी पंडितों का अपमान कर रहे हैं और इतिहास के बारे में झूठ बोल रहे हैं-तरुण चुग
तीन माह पुराने राजस्व प्रकरण एक हफ्ते में निराकृत करें : कलेक्टर