पश्चिम चंपारण (बगहा),28जुलाई(हि.स. )।वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के गोनौली वन क्षेत्र में प्रभात रैली के माध्यम से लोगों को विश्व बाघ दिवस के अवसर पर सोमवार को जागरूक किया गया।साथ ही एक पेड़ मां के नाम के तहत राजकीय विद्यालय गोनौली में पौधा रोपण किया गया।वहीं वाल्मीकिनगर रेंज के तीनों प्रक्षेत्र वाल्मीकिनगर,भेड़िहारी और कोतराहा में कई कार्यक्रम की तैयारियां की गई।साथ ही पौधा रोपण किया गया है।
इस संदर्भ में गोनौली वन क्षेत्र के रेंजर राजकुमार पासवान और वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अमित कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि विश्व बाघ दिवस के उपलक्ष्य में 28,29 और 30 जुलाई को कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।जिसके तहत सोमवार को पौधा रोपण किया गया है।इन तीन दिनों में लगभग 400 पेड़ लगाए जायेंगे।जिसके लिए जगहों का चयन कर लिया गया है।वही आज मंगलवार को वाल्मीकि नगर स्थित वन विभाग के सभागार में स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला, क्यूज़ और लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।सफल तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर पुरस्कार भी दिया जायेगा।इस अवसर पर रेंजर,वनपाल,वन रक्षी सहित कई वनकर्मी ,विद्यालय के छात्र छात्राएं,शिक्षक एवं ग्रामीण आदि मौंजूद रहें।
(Udaipur Kiran) नाथ तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी
You may also like
ऊंट ने मालिक काˈ सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज की तरह तोड़ दिया, 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर
संतुष्ट नहीं कर पाता था पति शाहिद तो फरजाना ने इंटरनेट पर सर्च किया ऐसा समाधान कि हो गया कांड
गांव का नाम शारीरिकˈ संबंध पर रखा, ग्रामीण हुए परेशान.. किसी को बताओं को शर्म से हो जाते हैं लाल
खुद अपने MMS वायरल कर फेमस हुई ये इन्फ्लुएंसर्स, अंगूठा छाप होने के बावजूद आज कमा रहीं हैं करोड़ों
ब्यूटीफुल थी बेटे कीˈ दुल्हनियां, प्यार में गिर गया ससुर, टच करने की हुई चुल, फिर बेटे के साथ जो किया…