-स्नेहिल, तनिष्क, फराज, प्रतीक, अदीब भी जीते-राजा राम कुमार भार्गव स्मृति यूपी स्टेट 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिपप्रयागराज, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रयागराज के अफजल कुरैशी और आमिर रईस एवं वाराणसी के स्नेहिल राज गुप्ता, लखनऊ के तनिष्क बजाज और रामपुर के फराज खान, शिकोहाबाद के प्रतीक चौधरी, अलीगढ़ के अदीब मुस्तफा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर राजा राम कुमार भार्गव स्मृति 6 रेड उत्तर प्रदेश राज्य स्नूकर चैम्पियनशिप के अगले दौर में प्रवेश किया।पीसीएसए सचिव विनायक अग्रवाल ने बताया कि बैज बॉल स्नूकर अकादमी में शुक्रवार को पांचवें दिन प्रयागराज के अफजल कुरैशी ने वाराणसी के लविश खट्टर को 4-1 से, प्रयागराज के आमिर रईस ने लखनऊ के मोहम्मद सादिक कुरैशी को 2-1 से, वाराणसी के स्नेहल राज गुप्ता ने प्रयागराज के अभिनव गुप्ता को 4-1, लखनऊ के तनिष्क बजाज ने गोंडा के अमर गुप्ता को 4-2, रामपुर के फराज खान ने प्रयागराज के अहयात अहमद को 4-2, शिकोहाबाद के प्रतीक चौधरी ने लखनऊ के गौतम सिंह को 4-1, अलीगढ़ के अदीब मुस्तफा ने वाराणसी के कबीर करुणिक को 4-1 से हराया।इससे पूर्व हुए मैच में वाराणसी के मोहम्मद दाऊद ने लखनऊ के अहमद लारैब को 4-2, मेरठ के मनोज सिंह ने लखनऊ के सैयद बाकर रजा को 4-1, रामपुर के अनसब मोहम्मद खान ने लखनऊ के मोहम्मद दानिश अंसारी को 4-0 से हराया।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
आज का कन्या राशिफल, 30 अगस्त 2025 : कार्यक्षेत्र में प्रतिष्ठा बढ़ेगी , भाग्य का साथ मिलेगा
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश`
100 साल पहले हुई थी वाघ बकरी चाय की स्थापना उच्च – नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश`
क्या सचमुच घोड़े की नाल आपकी किस्मत बदल सकती है, जानिए प्रेमानंद महाराज ने बताई इसकी पूरी सच्चाई
आज का सिंह राशिफल, 30 अगस्त 2025 : दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा, नई डील से लाभ होगा